scorecardresearch
 

कोरोना वैक्सीनेशन के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने टाला पोलियो टीकाकरण का अभियान

देश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जारी तैयारियों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. 17 जनवरी को पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाना था, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है.

Advertisement
X
पोलियो वैक्सीन से जुड़ा अभियान टाला गया (फाइल फोटो: PTI)
पोलियो वैक्सीन से जुड़ा अभियान टाला गया (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोलियो टीकाकरण का अभियान टाला गया
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आदेश
  • 17 जनवरी को होना था कार्यक्रम

देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू होना है. इसका असर अब देश में चल रहे अन्य अभियानों पर पड़ता दिख रहा है. 17 जनवरी को होने वाले पोलियो टीकाकरण दिवस को अब आगे बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को इस बात की जानकारी दी गई. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अप्रत्याशित गतिविधियों के कारण अभी इस कार्यक्रम को अगले आदेश तक रद्द किया जाता है.

आपको बता दें कि भारत में बड़े स्तर पर पोलियो ड्रॉप से जुड़ा अभियान चलाया जाता है. हर साल लाखों की संख्या में बच्चों को पोलियो दी जाती है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा अभियान चलाता है, लेकिन अब कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान के कारण इसे कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया है. अब ये अभियान कब होगा, अभी इसकी जानकारी नहीं है.

देखें: आजतक LIVE TV 

PM मोदी ने भी दिया था बयान
गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करते हुए कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बात की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने राज्यों से कहा था कि कोरोना वैक्सीनेशन का काम दुनिया का सबसे बड़ा अभियान होगा, लेकिन इसके साथ अन्य वैक्सीनेशन का काम भी चलता रहेगा.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा था कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जिन अभियानों को चलाया जाता रहा है, वो चलते रहेंगे और कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी होगा. कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान का इनपर असर नहीं होना चाहिए.

गौरतलब है कि देश में 16 जनवरी से व्यापक रूप से कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो रहा है. शुरुआत में कुल 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन दी जानी है. बीते दिन से ही देश के कई राज्यों की राजधानियों में वैक्सीन पहुंच गई है, जो 15 जनवरी तक सभी टीकाकरण सेंटर्स तक पहुंचाई जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement