scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां आपस में भिड़ी, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी लीक का मुद्दा गर्माया

आंध्र प्रदेश में सोशल मीडिया पर निजी जानकारी लीक होने से विवाद बढ़ गया है. आरोप है कि एक हैंडल ने जानबूझकर दूसरे यूजर की संवेदनशील जानकारी साझा की. मामले में एक राजनीतिक दल दूसरे राजनीतिक दल और राज्य पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement
X
YSRCP ने सत्ता पक्ष के समर्थकों पर नागरिकों को परेशान करने का आरोप लगाया है.
YSRCP ने सत्ता पक्ष के समर्थकों पर नागरिकों को परेशान करने का आरोप लगाया है.

आंध्र प्रदेश में सोशल मीडिया पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. दो ट्विटर हैंडल (@CultfanIkkada और @AnilTarakian1) के बीच की लड़ाई एक अगल मोड़ पर पहुंच गई है. आरोप है कि एक X यूजर @CultfanIkkada, जो डिजिटल स्पेस में खुद को @DYCMTaluka के नाम से भी दुनिया के सामने रखता है, ने दूसरे यूजर @AnilTarakian1  का निजी डेटा सार्वजनिक कर दिया. इसमें आईएमईआई नंबर जैसी संवेदनशील जानकारियां भी शामिल हैं.  

Advertisement

यह विवाद तब शुरू हुआ जब @AnilTarakian1 के हैंडल ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किए. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ने इसे बड़ा डेटा लीक बताया और आरोप लगाया कि यह जानकारी केवल कानून-व्यवस्था के लिए उपलब्ध होनी चाहिए थी. पार्टी ने कहा कि यह घटना राज्य में कानून-व्यवस्था की बड़ी विफलता को दर्शाती है.  

YSRCP ने आरोप लगाया कि जनसेना पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के समर्थक इस डेटा का इस्तेमाल कर आम नागरिकों को परेशान कर रहे हैं. पार्टी ने इस मामले में आंध्र प्रदेश पुलिस की मिलीभगत का भी आरोप लगाया.  

YSRCP ने केंद्र सरकार से इस डेटा लीक की जांच कराने और पुलिस की जवाबदेही तय करने की मांग की है. पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है कि वे इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें.  

Advertisement

जनसेना पार्टी पर विरोधी राजनीतिक दल अब सवाल उठ रहे हैं कि उनके समर्थक इस तरह की हरकतों में कैसे शामिल हो सकते हैं. साथ ही उनसे यह भी पूछा जा रहा है कि क्या यही पार्टी का आंध्र प्रदेश के लिए विजन है?  

इस पूरे मामले ने राज्य की राजनीतिक में उथल-पुथल मचा दिया है. इसके अलावा यह मसला सोशल मीडिया पर निजी जानकारी को लीक करना और डेटा सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement