scorecardresearch
 

'ओलंपिक का बहिष्कार हो, मामले की जांच हो', जानें- विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर किस नेता ने क्या कहा

विनेश फोगाट ओलिंपिक मुकाबले से बाहर हो गई हैं. उन्हें 50 किलो वजन से ज्यादा पाए जाने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. इससे वह न केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं.

Advertisement
X
ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट.
ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट.

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की उम्मीदों को बुधवार को बड़ा झटका लगा है.विनेश फोगाट ओलिंपिक मुकाबले से बाहर हो गई हैं. उन्हें 50 किलो वजन से ज्यादा पाए जाने के कारण  डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. इससे वह न केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं. इस बारे में इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन से जानकारी सार्वजनिक कर दी है. इसको लेकर अब तमाम राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.
 

Advertisement



पीएम मोदी ने कहा- आप चैंपियन हो

पीएम मोदी ने विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने पर एक्स पोस्ट में कहा, 'विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके साथ हैं.'

अमित शाह ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण


अमित शाह ने एक्स पर लिखा, 'विश्वविजेता पहलवानों को हराकर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा। विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी। आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है।'

पीएम नरेंद्र मोदी ने IOA अध्यक्ष पीटी उषा से की बातचीत

Advertisement

ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विनेश की हार के बाद भारत के पास मौजूद विकल्पों के बारे में पीएम मोदी ने पीटी ऊषा से बातचीत की है. उन्होंने उनसे विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों का पता लगाने के लिए कहा. उन्होंने पीटी उषा से यह भी आग्रह किया कि अगर इससे विनेश को मदद मिलती है तो वह अपनी अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं.

आप सांसद ने ओलंपिक बहिष्कार करने को कहा

आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, 'ये विनेश का नही देश का अपमान है. विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थीं, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे.'

बृजभूषण के बेटे करण भूषण ने कहा कि विरेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन से देश का नुकसान हुआ है. इस बारे में अपील करेंगे.



इस खबर से निराश हूंः शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, 'विनेश की अब तक की जीत बेहद प्रभावशाली रही है। इस खबर से बहुत निराश हूं, दुख की बात यह है कि उनके सभी प्रयासों को वह पुरस्कार नहीं मिला जिसकी वह हकदार थीं...'

Advertisement

विपक्ष ने संसद में उठाया मुद्दा

विपक्षी सांसदों ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराने का मुद्दा लोकसभा में उठाया. इस पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'केंद्रीय खेल मंत्री आज दोपहर 3 बजे इस मामले पर बयान देंगे.'

अखिलेश यादव ने की जांच की मांग

अखिलेश ने एक्स पर लिखा, 'विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है.'

जेडीयू नेता ने कहा- साजिश हुई

जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा, विनेश फोगाट के साथ षड्यंत्र हुआ है. अंतरराष्ट्रीय साजिश का शिकार हुई हैं. मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि वह अपना प्रोटेस्ट ओलंपिक संघ के सामने दर्ज कराएं. भारत सरकार चिट्ठी लिखकर यह मांग करें कि आखिर ऐसी अनियमितता कैसे हुई.

क्या बोले महावीर फोगाट

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने पर उनके चाचा महावीर फोगाट ने कहा, 'मुझे कुछ नहीं कहना है। पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद है... नियम हैं लेकिन अगर कोई पहलवान 50-100 ग्राम अधिक वजन का है तो उन्हें आमतौर पर इसकी अनुमति दी जाती है। मैं देश के लोगों से कहूंगा कि वे निराश न हों, एक दिन वह पदक जरूर लाएगी... मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा...'

Advertisement

'मोदी ने बहुत मेहनत की...'
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हम काफी निराश हैं, हम चाहते थे कि वो गोल्ड मेडल लेकर आए . पीएम मोदी ने काफी कोशिश की. पीटी ऊषा से बात की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement