scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के बाद गोवा में बढ़ी सियासी हलचल, कांग्रेस के सात विधायकों की होटल में बैठक

इस साल फरवरी-मार्च में हुए गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 11 विधायकों ने जीत दर्ज की थी. इन विधायकों में से आठ विधायक ऐसे हैं जो नए हैं. चर्चा है कि ये विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. हालांकि गोवा कांग्रेस के नेताओं ने इस खबर को अफवाह बताया है. 40 सदस्यों वाले गोवा विधानसभा में भाजपा के 20 जबकि एमजीपी के दो और तीन निर्दलीय विधायक हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस विधायक माइकल लोबो. फोटो-ANI
कांग्रेस विधायक माइकल लोबो. फोटो-ANI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा में हैं भाजपा के 20 विधायक
  • कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक हैं नए

महाराष्ट्र के बाद गोवा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मर्गओ के एक होटल में कांग्रेस के सात विधायकों की आपसी मीटिंग हुई. बैठक में शामिल कांग्रेस विधायक एलेक्सो सिक्वेरा ने कहा कि इस मीटिंग के लिए आलाकमान ने नहीं बुलाया था. ये हम लोगों की आपसी शिष्टाचार मुलाकात थी. 

Advertisement

मालूम हो कि अप्रैल में गोवा कांग्रेस के दिग्गज माइकल लोबो ने कहा था कि कांग्रेस जल्द ही गोवा में सरकार बनाएगी और 10 महीने में ही बदलाव देखने को मिल जाएगा लेकिन जुलाई आते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी कि माइकल लोबो कांग्रेस के बाकी विधायकों के साथ बीजेपी में जा सकते हैं. अयोग्यता से बचने के लिए सामूहिक रूप से शामिल हो सकते हैं. 

कांग्रेस के एक-दो विधायक हो सकते हैं बीजेपी के संपर्क में

कलंगूट से कांग्रेस पार्टी के विधायक माइकल लोबो ने कहा कि गोवा कांग्रेस के एक या दो विधायक ही बीजेपी के संपर्क में हो सकते हैं. शायद ये वही है लोग हैं, जो अफवाहें फैला रहे हैं कि कांग्रेस के कुछ 10 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और कांग्रेस छोड़ने की योजना बना रहे हैं."

Advertisement

उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा कि मैं कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं. फिलहाल मैं अपने घर पर हूं. उन्होंने कहा कि विधानसभा (सत्र) शुरू हो रहा है और किसी न किसी को अफवाह फैलानी है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने के लिए यह भी कहा जा रहा है कि कम से कम 10 कांग्रेस के विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. 

इंडिया टुडे ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिगंबर कामत के बैठक में न आने के सवाल पर लोबो ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एक धार्मिक बैठक के लिए बाहर गए हुए हैं. दिनेश गुंडू राव यही हैं. हम और जानकारी जुटाने के लिए बैठक कर रहे हैं. लोबो ने कहा कि कांग्रेस में कोई आंतरिक अशांति नहीं है. उन्होंने कहा कि संगठन की मौजूदा जमीनी स्थिति को समझने के लिए पार्टी फिर से बैठक करेगी.

महाराष्ट्र में विधायकों के पाला बदलने से गिर गई थी उद्धव सरकार

बता दें कि महाराष्ट्र में हाल ही में शिवसेना के विधायकों के शिंदे गुट में शामिल होने के बाद उद्धव सरकार गिर गई थी. उद्धव खेमे के विधायकों ने एक साथ शिंदे को समर्थन दिया है जिसके बाद सदन में उद्धव खेमा बहुमत साबित नहीं कर पाया. जिसके बाद एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं जबकि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement