scorecardresearch
 

सावरकर को लेकर कर्नाटक के मंत्री के विवादित बयान के बाद सियासी उबाल, बीजेपी ने घेरा

दिनेश गुंडुराव के बयान पर आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'ये लोग जो हैं इनको सावरकर के बारे में कुछ पता नहीं है. ये बार-बार सावरकरजी का अपमान ही करते हैं. सावरकरजी ने गाय के ऊपर अपने विचार बहुत अच्छे तरीके से रखे हैं.'

Advertisement
X
कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडुराव.
कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडुराव.

कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडुराव ने विनायक दामोदर सावरकर को लेकर एक विवादित बयान दिया है. जिसके बाद सियासी तापमान बढ़ गया है. दिनेश गुंडुराव ने कहा, 'सावरकर ब्राह्मण थे, लेकिन वे गोमांस खाते थे और मांसाहारी थे. उन्होंने गोहत्या का विरोध नहीं किया, उनकी सोच एक ओर कट्टरवादी थी, वे पारंपरिक थे, तो दूसरी ओर उन्होंने आधुनिकता को भी अपनाया. कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि ब्राह्मण होने के नाते वे खुलेआम मांस खाते थे और इसका प्रचार भी करते थे.'

Advertisement

उन्होंने जिन्ना को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'जिन्ना कभी भी कट्टर इस्लामवादी नहीं थे और कुछ लोगों का दावा था कि वह सूअर का मांस भी खाते थे. हालांकि, बाद में वह मुसलमानों के लिए एक आइकन बन गए. जिन्ना कभी कट्टरपंथी नहीं थे, लेकिन सावरकर थे.' दिनेश गुंडुराव के इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है.

देवेंद्र फडणवीस ने जताई आपत्ति

दिनेश गुंडुराव के बयान पर आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'ये लोग जो हैं  इनको सावरकर के बारे में कुछ पता नहीं है. ये बार-बार सावरकरजी का अपमान ही करते हैं. सावरकरजी ने गाय के ऊपर अपने विचार बहुत अच्छे तरीके से रखे हैं. उन्होंने ये कहा है किसान के जन्म लेने से मरने तक गाय मदद करती है. इसलिए हम लोगों ने गाय को एक ईश्वर का दर्जा दिया है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु: पुलिस ने 3 NSUI के कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार, वीर सावरकर फ्लाईओवर के साइनबोर्ड पर कालिख पोतने का है आरोप

वहीं, मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'कांग्रेस के लोग अज्ञानी है .इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है .समाज इनको सीरियस नहीं लेता है. देश का बंटवारा करने वालों (जिन्ना) का महिमामंडन नहीं करना चाहिए . वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है . स्वतंत्रता सेनानी का भी अपमान करते है . सावरकर ने अपना जीवन देश के लिए दे दिया . सावरकर का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा. 

सपा ने बीजेपी को घेरा

सपा नेता सुनील साजन ने कहा, 'सावरकर के कई फैसले शर्मसार करने वाले हैं . वह मीट खाते थे कि नहीं इस विषय पर बीजेपी यह बताए कि उनके कई नेता हैं जो गौ मांस खाते है .उन्हें इस बात पर सफाई देना चाहिए.'

बीजेपी की प्रतिक्रिया पर क्या बोले दिनेश गुंडुराव

बीजेपी के रिएक्शन पर दिनेश गुंडुराव ने कहा, 'मैंने बीजेपी की आलोचना नहीं की. मैंने सिर्फ सावरकर के बारे में बात की. हिंदू कट्टरपंथी होने के बावजूद वे गोमांस खाते थे और उनकी सोच में आधुनिक थी.'

Live TV

Advertisement
Advertisement