इस साल नौ राज्यों में चुनाव होने हैं.नागालैंड,मेघालय, त्रिपुरा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़,, मिज़ोरम और तेलंगाना.चुनाव जम्मूकश्मीर में भी हो सकता है हालांकि अभी इस पर क्लैरिटी नहीं. जाहिर है जब लोकसभा चुनाव अगले ही साल होना है, उसके ठीक पहले इन चुनावों के परिणाम महत्व रखेंगे ही. इन सबसे ठीक पहले देश मे यात्राओं का सिलसिला चल पड़ा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तो है ही. लेकिन इन सबसे इतर त्रिपुरा से लेकर बिहार तक भी यात्राएं होंगी. त्रिपुरा में बीजेपी जन विश्वास यात्रा चलाएगी. कर्नाटक में इसी पार्टी की यात्रा का नाम बदला है - जनसंकल्प यात्रा. मध्यप्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा शुरू होनी है फरवरी में.राजस्थान में चूंकि बीजेपी विपक्ष में है तो नाम एकदम बदल गया है. नाम है जन आक्रोश यात्रा. राजस्थान में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस भी यात्रा चला रही है. ये सारी यात्राएं अगले दो महीनों के अंदर हो जानी है. 9 राज्यों में चुनाव हैं इस साल लेकिन क्या इन यात्राओं का मकसद यहीं तक है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
अगस्त 2019 में धारा 370 हटने के साथ ही लद्दाख को भी जम्मू कश्मीर से अलग कर दिया गया था. जम्मू कश्मीर अलग और लद्दाख बिना विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था. उसके बाद तमाम ऐसे बयान आए जिसमें केंद्र ने कहा कि ये फैसला लद्दाख़ के लिए बेहतर है. लद्दाख के लोगों के भी बयान थे जो केंद्र सरकार को शुक्रिया कह रहे थे. लेकिन अभी कुछ इसके उलट स्वर आए हैं. जो केंद्र सरकार पर ठगी के आरोप लगा रहे हैं. कह रहे हैं कि केंद्र लद्दाख के लोगों की सुन नहीं रहा. ये आवाज़ें आई हैं एपैक्स बॉडी ऑफ लद्दाख की तरफ से और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस की तरफ से जो लद्दाख के ही संगठन है. इन्होंने मांग की है कि लद्दाख़ को पूर्ण राज्य बनाया जाए और 6th शेड्यूल के तहत विशेष दर्जा दिया जाए. विरोध का स्तर कितना बड़ा है और केंद्र की इस पर कैसी प्रतिक्रिया है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
___ _______
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है. तीन मैचों की टी20 सीरीज हो चुकी है. भारत 2-1 से जीता. आखिरी टी20 में सूर्य कुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी कौन ही भूला होगा. अब आज से वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. पहला मुकाबला आज गुवाहाटी में दोपहर डेढ़ बजे से होना है.रोहित शर्मा, विराट कोहली की इस टीम में वापसी हो रही है. श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल,हार्दिक पंड्या,चहल,कुलदीप यादव भी स्क्वाड में शामिल हैं. तो श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले ही वनडे मैच में भारत की क्या प्लेइंग इलेवन होनी चाहिए,बुमराह के न होने पर गेंदबाजी अटैक कहीं कमजोर न पड़े? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.