scorecardresearch
 

पर्यावरण को लेकर ट्विटर पर भिड़े दिल्ली और गोवा के सीएम

पर्यावरण के मुद्दे को लेकर दिल्ली और गोवा के मुख्यमंत्री ट्विटर पर उलझ गए. इस वार पलटवार की शुरुआत तब हुई, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंदोलन के समर्थन में बयान देते हुए लोगों की सराहना की थी.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः पीटीआई)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अरविंद केजरीवाल ने घेरा था प्रमोद सावंत की सरकार को
  • सावंत ने दी दिल्ली के प्रदूषण पर फोकस करने की नसीहत
  • मुद्दों को केंद्र बनाम राज्य बनाने की विशेषज्ञता से परिचित हैं- सावंत

गोवा में लोग रेलवे की ओर से रेल लाइन के दोहरीकरण का विरोध कर रहे हैं. इसे राज्य में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा कदम बताते हुए लोग विरोध कर रहे हैं. पर्यावरण के मुद्दे को लेकर दिल्ली और गोवा के मुख्यमंत्री ट्विटर पर उलझ गए. इस वार पलटवार की शुरुआत तब हुई, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंदोलन के समर्थन में बयान देते हुए लोगों की सराहना की थी.

Advertisement

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत को यह नागवार गुजरा और उन्होंने दिल्ली के सीएम को गोवा की चिंता छोड़ दिल्ली के प्रदूषण पर फोकस करने नसीहत दी. इस पर अरविंद केजरीवाल के तेवर बदले और उन्होंने नरम तेवर अख्तियार करते हुए कहा कि यह समस्या दिल्ली या गोवा की नहीं है. हम एक देश हैं और हमें साथ मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रदूषण कहीं न रहे.

इसके बाद प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, "डियर अरविंद केजरीवालजी, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गोवा में प्रदूषण का कोई मुद्दा न रहे और गोवा प्रदूषण मुक्त रहे. मुझे यकीन है कि दिल्ली के लोग भी अपने खूबसूरत राज्य के लिए यही चाहते हैं."

प्रमोद सावंत के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रमोद सावंत डबल ट्रैकिंग प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं. यह सुनकर खुशी हुई. उनकी आवाज सुनें और गोवा के फेफड़े मोलेम को बचाएं. उन्होंने कहा कि मैं समझ रहा हूं कि इस परियोजना के लिए केंद्र, गोवा पर दबाव बना रहा है. कृपया गोवा के लोगों के साथ खड़े हों और गोवा को कोल हब बनने से बचाने के लिए केंद्र को नो कहें.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गोवा के सीएम ने कहा कि रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण नेशन बिल्डिंग एक्सरसाइज है. इससे मोलेम को कोई खतरा नहीं है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह वैसे ही बना रहे. हम गोवा को कोल हब बनाने की अनुमति नहीं देंगे. हम मुद्दों को केंद्र बनाम राज्य बनाने की आपकी विशेषज्ञता को जानते हैं. हम आपकी सलाह छोड़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement