देश की राजधानी नई दिल्ली और आस पास के इलाकों का प्रदूषण से बुरा हाल है. कई लोगों को आंखों और सीने में जलन की शिकायतें हो रही हैं. वहीं, कुछ लोगों को गले में खराश की समस्या भी महसूस हो रही है. दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण को कम करने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन अधिकतर इलाकों की वायु गुणवत्ता लगातार बहुत खराब एवं गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. आज यानी 07 नवंबर की बात करें तो सुबह 07 बजे आनंद विहार इलाक में AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 440 दर्ज किया जा रहा है जो गंभीर श्रेणी में आता है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
दिल्ली के अन्य इलाकों का हाल
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. वहीं, कुछ इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली के अलीपुर इलाके में सुबह सात बजे AQI 303 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जाता है. वहीं, CRRI मथुरा रोड पर AQI 407 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. DTU इलाक में AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. यहां AQI 416 दर्ज किया गया.
उत्तर भारत में धुंध के साथ अब कोहरे की शुरुआत, कश्मीर में बर्फबारी, जानें देश के मौसम का हाल
दिल्ली के इलाके | AQI |
द्वारका सेक्टर-8 | 406 गंभीर |
आईजीआई एयरपोर्ट | 406 गंभीर |
जहांगीरपुरी | 366 बहुत खराब |
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम | 421 गंभीर |
लोधी रोड | 363 बहुत खराब |
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम | 378 बहुत खराब |
दिल्ली में 10 नवंबर तक स्कूल बंद, ऑड-ईवन का आदेश
प्रदूषण की स्थिति को देते हुए दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं को छोड़कर 10 नवंबर तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. वहीं, सरकार द्वारा एक सप्ताह के लिए दिल्ली में ऑड - ईवन नियम लागू करने का आदेश दिया है. 13 से 20 नवंबर के बीच इसे लागू किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ इससे पहले दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान लागू किया था. प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण को भी लागू कर दिया है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
दिल्ली के साथ-साथ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की भी हवा जहरीली होती जा रही है. मुंबई वाले बढ़ते प्रदूषण की वजह से बीमार पड़ने लगे हैं. ऐसे में बॉम्बे हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए बीएमसी और बाकी एजेंसियों को फटकार लगाई. हाईकोर्ट ने कहा कि कंस्ट्रक्शन लोगों की जान से ज्यादा जरूरी नहीं हो सकता. हाईकोर्ट ने दिवाली पर आतिशबाजी के लिए समय को सीमित करते हुए कहा कि पटाखे शाम 7 से रात 10 तक की छुटाए जा सकेंगे. आइए जानते हैं मुंबई के अलग-अलग इलाकों का हाल.
मुंबई के इलाकों के हाल | AQI |
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स | 228 खराब |
बोरीवली ईस्ट | 118 मध्यम |
चेंबूर | 184 मध्यम |
छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट | 185 मध्यम |
नव्य नगर | 205 खराब |
मलाड वेस्ट | 244 खराब |
चेन्नई-कोलकाता का हाल
दिल्ली, मुंबई के अलावा अगर चेन्नई की बात करें तो यहां का AQI अच्छा बना हुआ है. चेन्नई के अलग-अलग इलाकों की बात करें तो अलन्दूर में AQI 43 दर्ज किया गया जो कि अच्छी श्रेणी में आता है. अरुम्बक्कम में AQI 39 दर्ज किया गया जो कि अच्छी श्रेणी में आता है. पेरुन्गुदी में AQI 24 दर्ज किया गया.
कोलकाता की बात करें तो ज्यादातर इलाकों में AQI मध्यम श्रेणी में है. वहीं, एक दो इलाकों में AQI खराब श्रेणी में है. बिधाननगर में AQI 155 दर्ज किया गया जो कि मध्यम श्रेणी में आता है. फोर्ट विलियम में AQI 212 दर्ज किया गाय जो कि खराब श्रेणी में आता है. जादवपुर में AQI 184 दर्ज किया गया.