scorecardresearch
 

दिल्ली के बाद तमिलनाडु में भी बिजली महंगी, स्टालिन सरकार ने लोगों पर बढ़ाया 4.83% ज्यादा बिजली बिल का बोझ

तमिलनाडु सरकार की बढ़ी हुई बिजली कीमतों के मुताबिक 401 यूनिट से 500 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर उपभोक्ता को 6 रुपए 15 पैसे से बढ़ाकर 6 रुपए 45 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा. वहीं, 501 यूनिट से 600 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर 8 रुपए 15 पैसे से बढ़ाकर 8 रुपए 55 पैसे का भुगतान करना होगा.

Advertisement
X
Electricity Bill (Representative Image)
Electricity Bill (Representative Image)

देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब तमिलनाडु में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने बिजली के बिलों में 4.83% तक का इजाफा कर दिया है. बढ़ाई गई नई दरों के मुताबिक अब 0 से लेकर 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर 4 रुपए 60 पैसे की जगह 4 रुपए 80 पैसे के हिसाब से बिल भरना होगा.

Advertisement

तमिलनाडु सरकार की बढ़ी हुई कीमतों के अनुसार 401 यूनिट से 500 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर उपभोक्ता को 6 रुपए 15 पैसे से बढ़ाकर 6 रुपए 45 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा. वहीं, 501 यूनिट से 600 यूनिट तक इस्तेमाल करने पर 8 रुपए 15 पैसे से बढ़ाकर 8 रुपए 55 पैसे का भुगतान करना होगा.

नया टैरिफ एक जुलाई से लागू

सरकार ने 601 से लेकर 800 यूनिट तक इस्तेमाल करने वालों के लिए भी कीमतों में बदलाव किया है. अब 601 से 800 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर 9 रुपए 20 पैसे की जगह 9 रुपए 65 पैसे के हिसाब से भुगतान करना होगा. इसके साथ ही 801 यूनिट से 1000 यूनिट तक उपयोग करने पर 10 रुपए 20 पैसे की जगह 10 रुपए 70 पैसे के हिसाब से भुगतान करना होगा. वहीं, 1000 यूनिट से अधिक पर 11 रुपए 80 पैसे के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा. नया टैरिफ 1 जुलाई से लागू किया गया है.

Advertisement

दिल्ली में पिछले में ही हो चुकी बढ़ोतरी

बता दें कि दिल्ली में भी बिजली के बिलों की कीमत पिछले महीने से बढ़ा दी गई है. यहां बिजली के मूल्य में हुई बढ़ोतरी मई महीने से जोड़ी जा रही है. यह बढ़ोतरी 1 मई से 3 महीने के लिए लागू की गई है. इसके बाद बिजली की दर तय करने वाला डीईआरसी, बिजली कंपनियों की याचिका के हिसाब से आदेश देगा. बिजली बीएसईएस की दो कंपनियां बीआरपीएल और बीवाईपीएल के इलाकों में महंगी की गई है.

टाटा पावर लिमिटेड ने नहीं बढ़ाए दाम

दिल्ली में बीवाईपीएल के इलाकों में 6.15 फीसदी की बढ़ोतरी और बीआरपीएल के इलाकों में 8.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, तीसरी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है. बीवाईपीएल के इलाके में पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली के हिस्से आते हैं और बीआरपीएल के इलाके में दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के क्षेत्र आते हैं. बिजली के दरों में यह बढ़ोतरी पॉवर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट यानी PPAC के तहत की गई है.

दिल्ली में किस कंपनी ने कितने बढ़ाए दाम

> BRPL उपभोक्ताओं के लिए PPAC बढ़कर 35.83% हो गया है, इसका मतलब ये है कि 0-200 यूनिट खपत के लिए बेस प्राइस एडजस्टमेंट 3.00 रुपये से 4.07 रुपये प्रति यूनिट हो गया है, इसी तरह हाई कंजप्शन ब्रैकेट की दरें भी बढ़ गई हैं. उदाहरण के लिए 201-400 यूनिट की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अब 2021-22 के टैरिफ ऑर्डर में 4.50 रुपये की तुलना में 6.11 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा और 1200 यूनिट से अधिक की खपत करने वालों को 8 रुपये की तुलना में 10.87 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा.

Advertisement

BYPL उपभोक्ताओं को 37.75% के PPAC का सामना करना पड़ रहा है. इसके तहत 0-200 यूनिट ब्रैकेट के लिए नई दर 4.12 रुपये प्रति यूनिट है, साथ ही उच्च खपत वाले ब्रैकेट में भी काफी बढ़ोतरी हुई है जैसे 201-400 यूनिट के लिए दर अब 6.18 रुपये प्रति यूनिट है और 1200 यूनिट से अधिक वालों के लिए यह बढ़कर 11.00 रुपये प्रति यूनिट हो गई है.

>TPDDL कोई अपवाद नहीं है, जिसमें PPAC में 37.88% की वृद्धि देखी गई है. इसमें 0-200 यूनिट की लागत अब 4.14 रुपये प्रति यूनिट है, जो हाई ब्रैकेट में काफी बढ़ गई है. 201-400 यूनिट के लिए यह दर 6.20 रुपये प्रति यूनिट है और 1200 यूनिट से अधिक खपत के लिए यह दर 11.03 रुपये प्रति यूनिट है.

NDMC के उपभोक्ताओं पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है, जिनका PPAC 38.75% है. इसके तहत 0-200 यूनिट के लिए नई दर 4.16 रुपये प्रति यूनिट है, हाई कंजप्शन ब्रैकेट के लिए अब 201-400 यूनिट के लिए बढ़ी हुई दरें 6.24 रुपये और 1200 यूनिट से अधिक खपत के लिए यह दर 11.10 रुपये प्रति यूनिट है.

Live TV

Advertisement
Advertisement