scorecardresearch
 

विदेश फरार रेवन्ना को JDS ने किया सस्पेंड, सेक्स स्कैंडल से जुड़े 2500 वीडियो क्लिप और पेन ड्राइव की जांच कर रही SIT

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो सार्वजनिक होने के बाद 33 साल के रेवन्ना शनिवार सुबह ही जर्मनी भाग गए थे. रेवन्ना का दावा है कि उनके वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और उनकी छवि खराब करने के लिए इन वीडियो को सर्कुलेट किया जा रहा है. 

Advertisement
X
प्रज्वल रेवन्ना (फाइल फोटो)
प्रज्वल रेवन्ना (फाइल फोटो)

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का परिवार चर्चा है. वजह है कथित सेक्स स्कैंडल. इस सेक्स स्कैंडल में देवेगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना और हासन सीट से सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना पर गंभीर आरोप लगे हैं. इन पर यौन शोषण, सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने सहित साजिश रचने जैसे आरोप हैं. इस मामले में रेवन्ना को जांच पूरी होने तक पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

जेडीएस की कोर समिति की बैठक में रेवन्ना के सस्पेंशन पर फैसला लिया गया. जेडीएस की इस समिति के सदस्य जीटी देवेगौड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है. हम इसका स्वागत करते हैं. जांच होने तक हम इस मामले में कोई बयान नहीं देंगे. हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे. रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड करने के संबंध में देवेगौड़ा को सुझाव दिए गए थे. एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने तक रेवन्ना को सस्पेंड किया जाता है.

उन्होंने कहा कि जेडीएस पार्टी महिलाओं पर अन्याय की विरोधी है. लेकिन एक सवाल है कि जब चुनाव में सिर्फ पांच दिन बचे हैं, तब ये पेनड्राइव क्यों रिलीज की गई. 

इस संबंध में कर्नाटक के हासन में दो मामले दर्ज हैं. एक मामला एचडी रेवन्ना और दूसरा उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दर्ज हैं. एक अन्य मामला नवीन गौड़ा के खिलाफ भी दर्ज है. अब ये दोनों मामले कर्नाटक सरकार के आदेश पर जांच के लिए एसआईटी को सौंप दिए गए हैं. 

Advertisement

आनन-फानन में जर्मनी भागे थे रेवन्ना

रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो सार्वजनिक होने के बाद 33 साल के रेवन्ना शनिवार सुबह ही जर्मनी भाग गए थे. रेवन्ना का दावा है कि उनके वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और उनकी छवि खराब करने के लिए इन वीडियो को सर्कुलेट किया जा रहा है. 

प्रज्वल के विदेश जाने के सवाल पर पिता एचडी रेवन्ना का कहना है कि उसका विदेश जाने का प्लान पहले से तय था, उसे नहीं पता था कि उसके खिलाफ एफआईआर होने वाली है.

उन्होंने कहा कि आमतौर पर वो बिना बताए चला जाता है और वो चला गया है. क्या उसे पता था कि उसके खिलाफ एफआईआर होने वाली है और एसआईटी गठित होने वाली है? उसे जांच के लिए जब बुलाया जाएगा तो वो आ जाएगा.

लेकिन ये सवाल अभी भी बना हुआ है कि वह आनन-फानन में विदेश कैसे भाग गए? उनके विदेश जाने की भनक कैसे किसी को नहीं लगी. 

इस पूरे मामले पर कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर का कहना है कि प्रज्वल विदेश भाग गए हैं. उन्हें वापस लाकर जांच करने की जिम्मेदारी एसआईटी की है. इस मामले में जांच जारी रहेगी. 

इस मामले की जांच के लिए 18 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है, जिनमें तीन असिस्टेंट कमिश्नर पुलिस (एसीपी) और दो इंस्पेक्टर शामिल हैं. इन पुलिसकर्मियों को जांच के सिलसिले में राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा.

Advertisement

सेक्स स्कैंडल मामले की जांच के लिए SIT का प्लान तैयार

इस मामले में एसआईटी ने तीन विशेष यूनिट का गठन किया है. मैसूर की SP सीमा लटकर की अगुवाई में गठित पहली टीम यौन उत्पीड़न के एंगल से मामले की जांच करेगी. SP सुमन डी पन्नाकर की अगुवाई में दूसरी टीम मामले में सामने आए वीडियो और पेन ड्राइव का एनालिसिस करेगी. वहीं, मामले में सबूतों के तकनीकी पहलू की जांच के लिए एक टेक्निकल टीम का भी गठन किया गया है.

मामले की जांच के लिए हर टीम को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. सीमा लटकर की अगुवाई वाली टीम पीड़ितों का पता लगाने और हासन से सूचना इकट्ठा करने पर ध्यान केंद्रित करेगी. इसके अलावा ये टीम हासन में शुरुआती जांच भी शुरू करेगी. सुमन पन्नाकर की टीम पीड़ितों को एसआईटी हेडक्वार्टर लाकर पूछताछ की प्रक्रिया शुरू करेगी और उनके बयान दर्ज करेगी. वहीं, टेक्निकल टीम सभी वीडियो की जांच करेगी.

2500 वीडियो क्लिप्स की जांच करेगी एसआईटी

पिछले साल दिसंबर में बीजेपी नेता देवराजे विजयेंद्र ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को एक चिट्ठी लिखी थी. दावा किया था कि उनके पास एक पेनड्राइव है, जिसमें महिलाओं के यौन शोषण के करीब 2500 वीडियो हैं.

देवराजे ने अपनी चिट्ठी में आरोप लगाया था कि प्रज्वल रेवन्ना समेत एचडी देवेगौड़ा के परिवार के कई नेताओं पर गंभीर आरोप हैं और जेडीएस के साथ हम गठबंधन में हैं. उन्होंने दावा किया था कि उनके पास एक पेनड्राइव है, जिसमें कई वीडियो हैं. इन वीडियोज में कुछ महिला सरकारी अफसर भी दिख रहीं हैं. इन वीडियो का इस्तेमाल सेक्सुअल एक्टिविटी में शामिल रहने के लिए महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए किया जा रहा है.

Advertisement

अपनी चिट्ठी में उन्होंने ये भी कहा था कि वीडियो और दस्तावेजों वाली एक और पेन ड्राइव कांग्रेस लीडरशिप के पास पहुंच गई है. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर लोकसभा चुनाव के लिए प्रज्वल को एनडीए का उम्मीदवार बनाया जाता है तो संभावना है कि कांग्रेस इसे एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगी.
 

संगीन आरोपों के बाद रेवन्ना सस्पेंड!

हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगने के बाद जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि रेवन्ना को पार्टी ने सस्पेंड करने का फैसला किया है. मुद्दे पर कांग्रेस और अन्य दलों ने बीजेपी और उसकी गठबंधन सहयोगी जेडीएस पर तीखा हमला किया है. 

प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कई अश्लील वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता हुबली, हासन और बेंगलुरु सहित कई जगहों पर सड़कों पर उतरे. इन्होंने रेवन्ना की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महिलाओं के साथ यौन शोषण का आरोप है और आरोपी विदेश भाग गए हैं. मोदी क्यों चुप है? मोदी तो उनके प्रचार के लिए गए थे. सख्त कार्रवाई करने के बजाए ये बीजेपी वाले तो आरोपियों को देश से भगा देते हैं. ये बेटी बचाओं की बात करते थे.

Advertisement

क्या लगे हैं आरोप?

ये पूरा मामला रेवन्ना के घर पर काम करने वाली हाउस हेल्प की एफआईआर से सामने आया. महिला ने एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. 

इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 354(A) (यौन शोषण), 354(D) (पीछा करना), 506 (धमकाना) और 509 (बोलकर या इशारों से महिला की गरिमा का अपमान करना) के तहत केस दर्ज कर लिया है.

पीड़िता होलेनरासीपुर की रहने वाली है. उसका पति एचडी रेवन्ना की मिल्क डेयरी में मजदूरी करता है. दावा है कि पीड़िता एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है.

अपनी शिकायत में उसने बताया है कि 2019 में रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना की शादी के दौरान काम करने के लिए उसे बुलाया गया था. तभी से वो यहां काम कर रही थी. उसका आरोप है कि रेवन्ना उसे कमरे में बुलाते रहते थे. वहां छह और महिला कर्मचारी होती थीं. प्रज्वल रेवन्ना के घर आने पर सभी महिलाएं डर जाती थीं. घर में काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों ने सावधान रहने को कहा था.

उसने आरोप लगाया है कि जब रेवन्ना की पत्नी नहीं होती थी, तब वो स्टोर रूम में बुलाते थे और फल देने के बहाने इधर-उधर छूते थे. वो साड़ी के पिन निकाल देते थे और यौन शोषण करते थे.

Advertisement

एफआईआर के मुताबिक, महिलाएं जब किचन में काम कर रही होती थीं, तब प्रज्वल आकर उन्हें पीछे से गले लगा लेते थे और उनके पेट पर मुक्का मारते थे. महिला ने दावा किया है कि प्रज्वल उनकी बेटी को वीडियो कॉल करता था और उससे फ्लर्ट करने की कोशिश करता था. जिसके बाद उसकी बेटी ने प्रज्वल का नंबर ब्लॉक कर दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement