कर्नाटक में सेक्स स्कैंडल और यौन शोषण के आरोपों से घिरे जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना 35 दिन बाद जर्मनी से बेंगलुरु लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के कुछ ही मिनटों बाद एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. प्रज्वल 27 अप्रैल को बेंगलुरु से जर्मनी भाग गया था.
प्रज्वल को महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम जीप से सीआईडी ऑफिस लेकर पहुंची, जिसके बाद उन्हें रातभर सीआईडी ऑफिस में ही रखा गया. एसआईटी की टीम एयरपोर्ट से दो सूटकेस भी अपने साथ लेकर गई है.
प्रज्वल रेवन्ना को मेडिकल टेस्ट के लिए शुक्रवार को सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा. उन्हें 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश करना होगा, जहां पुलिस उसकी कस्टडी की मांग करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना की 14 दिनों की कस्टडी की मांग कर सकती है. हालांकि, अमूमन कोर्ट सात से 10 दिनों की कस्टडी ही देती है.
इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम उसका ऑडियो सैंपल भी लेगी, जिससे पता लगाया जाएगा कि वायरल सेक्स वीडियो में आ रही आवाज प्रज्वल की है या नहीं.
प्रज्वल ने भारत आने से पहले ही 29 मई को सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. चूंकि अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, इसलिए अब ये तकनीकी तौर पर उनकी जमानत याचिका हो गई है. इस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है.
इस हफ्ते जारी किया था वीडियो
प्रज्वल के खिलाफ अब तक यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इस हफ्ते हासन सीट से सांसद प्रज्वल ने एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उसने 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने का वादा किया था.
कर्नाटक में यौन शोषण के कई वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना अप्रैल में देश छोड़कर फरार हो गया था. हासन सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था. एसआईटी के अनुरोध पर इंटरपोल ने रेवन्ना के खिलाफ 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस जारी किया था.
28 अप्रैल को दर्ज हुई थी FIR
28 अप्रैल को रेवन्ना के घर में काम करने वाली मेड ने शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. दावा है कि पीड़िता एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है. अपनी शिकायत में उसने बताया है कि 2019 में रेवन्ना के बेटे सूरज की शादी में काम करने के लिए उसे बुलाया गया था. तभी से वो यहां काम कर रही थी.
उसने आरोप लगाया है कि जब रेवन्ना की पत्नी घर पर नहीं होती थी, तब वो उसे स्टोर रूम में बुलाते थे और इधर-उधर छूते थे. वो साड़ी की पिन निकाल देते थे और यौन शोषण करते थे. एफआईआर के मुताबिक, महिलाएं जब किचन में काम कर रही होती थीं, तब प्रज्वल पीछे से आकर उन्हें गले लगा लेते थे और उनके पेट पर मुक्का मारते थे.
महिला ने आरोप लगाया था कि प्रज्वल उसकी बेटी को भी वीडियो कॉल कर अश्लील बातें करता था, जिसके बाद उसकी बेटी ने नंबर ब्लॉक कर दिया था.
27 अप्रैल को जर्मनी चला गया था प्रज्वल
26 अप्रैल को हासन सीट पर वोटिंग हुई थी. प्रज्वल यहां से एनडीए के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर वोटिंग से पहले ही हासन में अश्लील वीडियो वायरल होने लगे थे. वोटिंग होने के अगले दिन और पहली FIR दर्ज होने से एक दिन पहले ही प्रज्वल जर्मनी चला गया था.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी में लिखा था कि ये शर्मनाक है कि मामला सामने आने के तुरंत बाद और पहली FIR दर्ज होने से कुछ घंटे पहले प्रज्वल रेवन्ना 27 अप्रैल को डिप्लोमैटिक पासपोर्ट का इस्तेमाल कर देश से भाग गया था.