scorecardresearch
 

प्रज्वल को क्राइम सीन पर ले जाने की तैयारी में SIT, पिता रेवन्ना की भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें

कर्नाटक के हासन से बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के लोकसभा उम्मीदवार और सिटिंग सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है और कहा कि उन्होंने 'कुछ गलत नहीं किया.' अब एसआईटी उनका बयान दर्ज करने के लिए उन्हें कथित क्राइम सीन पर साइट निरीक्षण के लिए लेकर जाने की योजना बना रही है.

Advertisement
X
प्रज्वल रेवन्ना (PTI Photo)
प्रज्वल रेवन्ना (PTI Photo)

रेप के आरोपी जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना मामले में सूत्र का कहना है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. अब एसआईटी आज या कल उन्हें कथित क्राइम सीन पर साइट निरीक्षण के लिए लेकर जा सकती है. जांच टीम इसकी योजना बना रही है. सूत्र की मानें तो पिछले दो दिनों की पूछताछ में जेडीएस सांसद ने जांच टीम के सवालों के गोलमटोल जवाब दिए हैं. उन्होंने अपने खिलाफ चल रहे मामले को साजिश करार दिया है. उधर उनके पिता एचडी रेवन्ना को भी हाई कोर्ट ने नोटिस भेजा है.

Advertisement

सूत्र ने बताया कि, एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना को होलेनरसीपुरा ले जाने की योजना बना रही है. वह जेडीएस के सिटिंग सांसद हैं और बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए की तरफ से हासन सीट से दोबारा चुनावी मैदान में थे. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में पता चला कि वह अपना चुनाव जीत सकते हैं और फिर से सांसद बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hot Seat: सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल की सीट फंस सकती है? पढ़ें- हासन के एग्जिट पोल

प्रज्वल रेवन्ना ने कहा, "कुछ गलत नहीं किया"

सूत्र का का कहना है कि संभावना है कि परिणामों के बाद हासन में प्रज्वल रेवन्ना के समर्थक और प्रशंसक बड़ी संख्या में इकट्ठा होंगे और क्राइम सीन पर ले जाने के बाद फिर से उनसे पूछताछ की जरूरत होगी. अब तक की एसआईटी की पूछताछ में उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्होंने 'कुछ गलत नहीं किया' है. इसलिए, एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना का बयान लेने के लिए कथित अपराध स्थल पर लेकर जाने की योजना बना रही है.

Advertisement

सूत्र ने बताया कि अगर आज या कल स्पॉट इन्क्वायरी के लिए ले जाया जाता है, तो आगे की जांच प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ेगी. इस बीच, मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे और प्रज्वल रेवन्ना की सीट भी पर मतगणना होगी. अगर प्रज्वल रेवन्ना जीतते हैं, तो हासन में स्थिति बदल सकती है. इसलिए, एसआईटी ने आज या कल तक साइट निरीक्षण प्रक्रिया पूरी करने की योजना बनाई है.

एचडी रेवन्ना को हाई कोर्ट से नोटिस

कर्नाटक हाई कोर्ट ने पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना को उनकी जमानत रद्द करने की एसआईटी की अपील के जवाब में नोटिस जारी किया है. होलेनरसीपुरा सिटी पुलिस स्टेशन के पीएसआई द्वारा जारी किए गए नोटिस में रेवन्ना को पांच दिनों के भीतर अपने वकील के जरिए अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें: अपहरण केस: घर से गायब हुईं प्रज्वल रेवन्ना की मां, पूछताछ के लिए इंतजार करती रही पुलिस

एचडी रेवन्ना को यह नोटिस उनके हरदनहल्ली आवास पर मिला. रेवन्ना को केआर नगर अपहरण मामले में विशेष अदालत द्वारा दी गई सशर्त जमानत पर रिहा किया गया था. एसआईटी ने अब कर्नाटक हाई कोर्ट से इस जमानत को रद्द करने की अपील की है. अगर हाई कोर्ट जमानत रद्द करता है तो रेवन्ना को फिर से गिरफ्तार किए जाने की संभावना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement