scorecardresearch
 

अलविदा प्रणब मुखर्जी: रूस के राष्ट्रपति पुतिन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने दी श्रद्धांजलि

प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद देशभर से श्रद्धांजलि के संदेश आ रहे हैं. साथ ही पड़ोसी देशों की ओर से भी प्रणब मुखर्जी को याद किया गया.

Advertisement
X
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन (फाइल फोटो)
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन
  • नेपाल पीएम केपी ओली ने दी श्रद्धांजलि
  • मालदीव के राष्ट्रपति ने भी किया नमन

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे और देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. सोमवार को 84 साल की उम्र में दिल्ली के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रणब मुखर्जी के निधन पर हर ओर से श्रद्धांजलि आ रही हैं, सिर्फ देश नहीं बल्कि विदेशों से भी कई राष्ट्र प्रमुख उन्हें याद कर रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने भी शोक व्यक्त किया है.

Advertisement

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने भी शोक जताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी को भेजे अपने शोक संदेश में प्रणब के निधन पर गहरा शोक जताया.

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने सोमवार शाम को ट्वीट किया कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर उनके परिवार और भारत के लोगों के प्रति संवेदनाएं. प्रणब मुखर्जी एक जनसेवक थे, जिन्होंने हर तरह से लोगों की सेवा की. ये सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र की बड़ी क्षति है.

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी प्रणब मुखर्जी को नमन किया. केपी शर्मा ओली ने लिखा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से दुख पहुंचा. भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदनाएं.

Advertisement

आपको बता दें कि अपने सार्वजनिक जीवन के दौरान प्रणब मुखर्जी ने कई पदों पर सेवा दी. वो विदेश मंत्री भी रहे और वित्त मंत्री भी रहे. यही कारण है कि दुनिया के कई देशों के नेताओं से उनके अच्छे संबंध रहे.

प्रणब मुखर्जी पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, उनकी सर्जरी हुई थी. इसके अलावा वह कोरोना वायरस से पीड़ित भी पाए गए थे. दिल्ली के आर्मी अस्पताल में डॉक्टर उनकी लगातार निगरानी कर रहे थे, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं आया. प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. 

 

 

Advertisement
Advertisement