रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज तक के ख़ास कार्यक्रम 'थर्ड डिग्री' में कई अहम पहलुओं पर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुझे जब बुलाएगी तो मैं जाऊंगा. दरअसल, प्रशांत से सवाल किया गया था कि क्या उनके लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद हो गए हैं? प्रशांत किशोर बोले- वो बुलाएंगे तो जाएंगे.
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस को दिए लीडरशिप के फॉर्मूले पर भी अपनी बात रखी. पीके ने कहा कि कांग्रेस को दिए लीडरशिप के फॉर्मूले में न राहुल गांधी थे, न प्रियंका वाड्रा. प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे कांग्रेस को जो बताना था, वो बता दिया. पीके ने कहा कि कांग्रेस को दिखाया गया मेरा प्रजेंटेशन 8-9 घंटे का था.
कांग्रेस को सुझाव
कांग्रेस की स्थिति ऐसी नहीं है कि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने दम पर बीजेपी को हरा सके. ऐसे में प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का सुझाव दिया था.
पीएम मोदी की छवि बदली
आज तक से बातचीत में प्रशांत किशोर ने बताया कि राहुल गांधी से उनकी अच्छी दोस्ती है. वे मानते हैं कि राहुल ने उनके सुझावों पर ध्यान दिया है. पीके ने कहा कि 2002 में जो पीएम मोदी की छवि थी अब 2022 में उस छवि में काफी फर्क है. प्रशांत किशोर ने कहा कि हो सकता है ऐसे ही राहुल गांधी की छवि भी बदल जाए. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मैंने कांग्रेस को पहले ही बता दिया था कि पांच राज्यों में उनकी कोई संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें