प्रयागराज महाकुंभ जैसे-जैसे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आस्था की डुबकी लगाने के लिए संगम तट पर पहुंच रही है. इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई, लेकिन रेलवे अधिकारियों ने इसका खंडन किया है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, घटना में मरने वाले की संख्या बढ़कर 18 हो गई है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 12-16 तक भारी भीड़ जमा होने की वजह से यहां चार फायर टेंडर्स और एम्बुलेंस को भी तैनात कर दिया गया है. इस बीच भगदड़ के दावों को रेलवे अधिकारियों ने खारिज किया और इसे अफवाह बताया है. हालांकि, रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे लोगों ने बातचीत में बताया कि एक घंटे तक वे भीड़ में दबे रहे. पीछे से भीड़ आई और वे अपने आपको बचा नहीं सके और काफी देर तक दबे रहे.
रेलवे पीआरओ ने भगदड़ की बात को खारिज किया
रेलवे पीआरओ दिलीप कुमार ने आजतक से बातचीत में बताया कि भगदड़ नहीं मची है, लेकिन भारी भीड़ जमा है. पहले से प्रयागराज के लिए बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. उन्होंने बताया कि रविवार की वजह से भीड़ जमा हुई है. उनके प्रयागराज जाने के लिए विशेष गाड़ियों का इंतजाम किया जाएगा.
दिल्ली पुलिस की टीम स्टेशन पर तैनात
बताया जा रहा है कि दो ट्रेनें देरी से चल रही हैं और यही वजह है कि लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. दो अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के बावजूद स्टेशनों पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम स्टेशन पर तैनात हैं.
51 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ में ताजा अपडेट के मुताबिक, 51.47 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई है. 15 फरवरी को ही यहां 1.36 करोड़ लोग पहुंचे, और इनमें शून्य कल्पवासियों ने आज स्नान किया. इस बीच शाम को कुंभ मेला के सेक्टर 18-19 के बीच फिर से आग की घटना सामने आई.
भीड़ को काबू करने के लिए मेला प्रशासन के इंतजाम
आमतौर पर शनिवार और रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं. ऐसे में स्थानीय मेला प्रशासन ने कुछ सुरक्षा कदम भी उठाए हैं. भीड़ को देखते हुए एक बार फिर महाकुंभ को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. इसके बाद अब महाकुंभ में वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. अब मेले के अंदर इमरजेंसी वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे. मेला अधिकारी के मुताबिक, 15 फरवरी शनिवार और 16 फरवरी रविवार को सभी तरह के वाहनों के प्रवेश को महाकुंभ नगर में रोक दिया गया है.