scorecardresearch
 

प्रयागराजः अब बाहुबली अतीक अहमद के करीबियों पर कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

अतीक के करीबियों की ओर से कराए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया है. इससे पहले समाजवादी पार्टी नेता ऋचा सिंह और समर्थकों को गिरफ्तार करने के बाद ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई शुरू हुई.

Advertisement
X
प्रयागराज में बाहुबली अतीक के करीबियों के अवैध निर्माण को गिराने के दौरान तैनात पुलिस
प्रयागराज में बाहुबली अतीक के करीबियों के अवैध निर्माण को गिराने के दौरान तैनात पुलिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में बाहुबलियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई
  • कार्रवाई के दौरान कई थानों की पुलिस, पीएसी की तैनाती
  • अतीक की अब तक 300 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क और ध्वस्त

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रशासन की ओर से अतीक अहमद के करीबियों अरशद और राशिद के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

अतीक के करीबियों की ओर से कराए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया है. इससे पहले समाजवादी पार्टी नेता ऋचा सिंह और समर्थकों को गिरफ्तार करने के बाद ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई शुरू हुई.

अतीक अहमद के करीबियों पर आरोप है कि उन्होंने स्टेट लैंड की जमीन कब्जा कर अवैध रूप से इमारतों का निर्माण कराया था. जिला प्रशासन प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की मदद से जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान मौके पर कई थानों की पुलिस और भारी संख्या में पीएसी मौजूद थी.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

पिछले दिनों प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने चकिया में मौजूद अतीक अहमद के आवास पर सरकारी बुलडोजर चलवाया था. प्राधिकरण का आरोप है कि उनके भवन का नक्शा पास नहीं है. इस कार्रवाई को अंजाम देने की तैयारी मंगलवार की सुबह से शुरू हो गई थी. चकिया में अतीक अहमद के आवास पर कई थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई थी.

Advertisement

इससे पहले बाहुबली अतीक अहमद की 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अब तक कुर्क और ध्वस्त की जा चुकी है. अतीक के भाई अशरफ के साले मोहम्मद जैद के करोड़ों के मकान पर पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) ने पहले ही बुलडोजर चलवा दिया था. यह मकान पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के हटवा में था. मोहम्मद जैद के मकान से ही अतीक के भाई अशरफ की गिरफ्तारी भी हुई थी.

योगी सरकार इन दिनों बाहुबली विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी और पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत कई माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है. यूपी सरकार ने इन कुख्यात माफियाओं की अवैध संपत्ति या तो जब्त कर ली है या फिर इनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया है.


 

Advertisement
Advertisement