scorecardresearch
 

महाकुंभ में विमानों का भी लगा 'मेला', प्रयागराज में दो हजार से ज्यादा प्लेन और 100 प्राइवेट जेट ने भरी उड़ान

गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी उन शीर्ष कारोबारियों में शामिल थे जो प्राइवेट जेट से प्रयागराज पहुंचे. इसके अलावा तमाम राजनेताओं, फिल्मी हस्तियों और टॉप अफसरों ने भी महाकुंभ में जाने के लिए प्राइवेट प्लेन को चुना.

Advertisement
X
प्रयागराज में विमानों का 'कुंभ'
प्रयागराज में विमानों का 'कुंभ'

प्रयागराज में आस्था के महाकुंभ का समापन हो चुका है और इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ समागम को ऐतिहासिक बना दिया है. महाकुंभ एक और मायने में बेहद खास रहा और प्रयागराज एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड संख्या में विमानों का आवागमन हुआ. इंडिया टुडे की ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) टीम के मुताबिक 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच प्रयागराज एयरपोर्ट पर महाकुंभ के दौरान 2000 से ज्यादा विमानों ने उड़ान भरी. कुंभ शुरू होने से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट पर रोजाना करीब 15 उड़ानों का आवागमन होता था लेकिन 18 फरवरी तक यह संख्या बढ़कर रिकॉर्ड 120 हो गई.

Advertisement

हर दिन 100 से ज्यादा उड़ानें

प्रयागराज एयरपोर्ट से औसतन रोजाना 100 से ज़्यादा उड़ानों का संचालन हुआ, जो कुंभ से पहले के दैनिक औसत से सात गुना ज़्यादा है. ओपन-सोर्स फ़्लाइट ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि महाकुंभ के दौरान कुल 2,158 उड़ानों की आवाजाही हुई. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि और महाकुंभ के समापन से पहले 22-23 फरवरी को प्रयागराज एयरपोर्ट पर रोजाना 49 फ्लाइट लैंड हुईं. अन्य शाही स्नान के दिनों से पहले भी उड़ानों के आगमन में इसी तरह की वृद्धि देखी गई थी, जिसमें मकर संक्रांति (14 जनवरी) को 15 उड़ानें, मौनी अमावस्या (29 जनवरी) को 22 उड़ानें, बसंत पंचमी (3 फरवरी) को 22 उड़ानें और माघी पूर्णिमा (12 फरवरी) को 27 उड़ानें शामिल थीं.

सबसे ज्यादा दिल्ली से फ्लाइट

महाकुंभ के 45 दिनों में प्रयागराज के लिए सबसे ज्यादा उड़ानें दिल्ली से गईं और राजधानी से कुल 383 फ्लाइट ऑपरेट हुईं. इसके बाद मुंबई (159), बेंगलुरु (101), अहमदाबाद (92), हैदराबाद (78) और कोलकाता (76) का नंबर आता है. मेट्रो शहरों के अलावा, आगरा (2), वाराणसी (3), कोच्चि (1), गुवाहाटी (11), भोपाल (2), पुणे (6), देहरादून (4) और बिलासपुर (5) जैसे एयरपोर्ट से भी प्रयागराज के लिए यात्री आए. इसके अलावा, जयपुर से 18 उड़ानें आईं, जबकि इंदौर से 9 उड़ानें रवाना हुईं.

Advertisement

इस दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा बिजनेस जेट विमानों को उतरते और उड़ान भरते देखा गया, जो आमतौर पर उद्योगपतियों, मशहूर हस्तियों, राजनेताओं और शीर्ष अधिकारियों को ले जाते हैं. गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी उन शीर्ष कारोबारियों में शामिल थे जो प्राइवेट जेट से प्रयागराज पहुंचे. जिन बिजनेस ग्रुप की प्राइवेट फ्लाइट प्रयागराज पहुंचीं, उनमें अडानी ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज, वंडर सीमेंट, ओबेरॉय होटल्स, पूनावाला ग्रुप और जिंदल स्टील शामिल हैं.

एयरपोर्ट का हुआ था विस्तार

हॉकर, सेसना, एम्ब्रेयर लेगेसी, डसॉल्ट फाल्कन, बॉम्बार्डियर ग्लोबल, बोइंग 737, लियरजेट, बीच 390 जैसे विमान संगम शहर में महाकुंभ के दौरान लैंड हुए. प्रयागराज एयरपोर्ट को महाकुंभ से पहले ही एयर ट्रैफिक बढ़ने की आशंका के चलते अपग्रेड किया गया था. इसके तहत टर्मिनल एरिया को 6,700 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 25,500 वर्ग मीटर किया गया, पुराने टर्मिनल में पीक ऑवर यात्री क्षमता 540 से दोगुनी होकर 1,080 हो गई और 1,620 यात्रियों के लिए एक नया टर्मिनल जोड़ा गया.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार यात्री वाहनों की पार्किंग क्षमता तीन गुना बढ़कर 200 से 600 हो गई, जबकि चेक-इन काउंटर 8 से बढ़कर 42 हो गए. इसके अलावा XBIS-HB मशीनों की संख्या 4 से बढ़कर 10 हो गई. अतिरिक्त टैक्सी ट्रैक के साथ पार्किंग बे 4 से बढ़कर 15 हो गए, कन्वेयर बेल्ट 2 से बढ़कर 5 हो गईं और एयरपोर्ट गेट 4 से बढ़कर 11 हो गए. एक एयरोब्रिज, बेहतर सुरक्षा ढांचा और डोर-फ्रेम मेटल डिटेक्टर जोड़े गए. प्रयागराज अब 17 शहरों से जुड़ा है, जबकि दिसंबर 2024 में यह संख्या आठ थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement