
प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के घर को बुलडोजर से जमींदोज किया गया तो दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसकी वजह जावेद पंप की बेटी आफरीन फातिमा (Afreen Fatima) है. दरअसल आफरीन JNU स्टूडेंट यूनियन की काउंसलर हैं. CAA और NRC को लेकर प्रोटेस्ट में भी वह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले चुकी हैं. हैरानी की बात यह है कि ट्विटर पर आफरीन ने खुद की लोकेशन 'लिंचिस्तान' (Lynchistan) लिख रखी है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से बैचलर ऑफ आर्ट (BA) और मास्टर ऑफ आर्ट (MA) कर चुकी आफरीन फातिमा जेएनयू स्कॉलर हैं. दिल्ली में हुए CAA और NRC के विरोध प्रदर्शनों में आफरीन फातिमा के जंतर-मंतर और शाहीन आग में दिए गए विवादित भाषण काफी वायरल हुए थे.
शाहीनबाग में आंदोलन के दौरान आफरीन फातिमा JNU से लेकर इलाहाबाद तक सक्रिय रही थीं. साथ ही आफरीन हिजाब बैन के दौरान भी काफी मुखर रही थीं. इतना ही नहीं, JNU की छात्रा आफरीन ने हिजाब बैन के दौरान साउथ इंडिया में कई शहरों का दौरा कर प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें:- प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड का नाम कैसे पड़ा 'जावेद पंप'?
जावेद मोहम्मद की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी का नाम आफरीन फातिमा और छोटी का नाम सुमैया फातिमा है. आफरीन ने ग्रेजुएशन के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में दाखिला लिया, जहां से लैंग्विस्टक्स में BA ऑनर्स और MA किया. आफरीन AMU में पढ़ाई करने के दौरान ही छात्र राजनीति में सक्रिय हो गई थीं. तभी से वह छात्रों की समस्याओं पर अपने विचार प्रमुखता से जाहिर करती रही हैं. वहीं, दूसरी बेटी सुमैया भी इन दिनों प्रयागराज से ही पीएचडी कर रही है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जिला प्रशासन और पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप का अवैध रूप से निर्मित दो मंजिला घर रविवार को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया था. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शहर के अटाला और करेली क्षेत्र में पुलिस पर पथराव की घटना के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था.