scorecardresearch
 

महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी को अग्रिम जमानत दिलाने की तैयारी, पिता ने घटना पर उठाए सवाल

एयर इंडिया की न्यू यॉर्क से दिल्ली आने वाली प्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला आरोपी शंकर मिश्रा अभी भी पुलिस की गिरफ्तार से दूर है. वहीं दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी का परिवार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. वहीं आरोपी के पिता श्याम मिश्रा जल्द ही अग्रिम जमानत को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

Advertisement
X
आरोपी के खिलाफ जारी हो चुका है लुकआउट नोटिस (सांकेतिक फोटो)
आरोपी के खिलाफ जारी हो चुका है लुकआउट नोटिस (सांकेतिक फोटो)

एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाला आरोपी शंकर मिश्रा अब भी फरार है. इस मामले में जब आजतक ने आरोपी के पिता श्याम मिश्रा से बात की तो उन्होंने इस पूरे मामले में कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि महिला विंडो सीट पर बैठी थी, उनके बगल में एक और यात्री थे, उसके बाद शंकर मिश्रा बैठा था. ऐसे में कैसे हो सकता है कि उस महिला पर पेशाब के छींटे पड़ें और बीच वाले यात्री पर नहीं.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि महिला ने उनके बेटे से पैसे की डिमांड भी की थी. बेटा ने उनसे माफी भी मांग ली थी इसके बावजूद उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. उन्होंने कहा कि वो अग्रिम जमानत के लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह मुंबई में नहीं है और उनके घर में भी कोई नहीं हैं. 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. तभी विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत्त शंकर मिश्रा ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. 

आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस

जानकारी के मुताबिक शंकर मिश्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है. दिल्ली पुलिस ने कई टीमें उनकी खोजबीन में मुंबई भेजी गई थीं, लेकिन वह नहीं मिला. दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तीन जनवरी को शंकर मिश्रा (35) का मोबाइल फोन बेंगलुरु में एक्टिव था. लेकिन उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,294,509,510 के तहत केस दर्ज किया है. 

Advertisement

जांच में सहयोग नहीं कर रहा परिवार: पुलिस

दिल्ली पुलिस का कहना है कि शंकर मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. दिल्ली पुलिस ने उसके परिवार से फोन पर संपर्क किया है, लेकिन परिवार भी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि शंकर मिश्रा गिरफ्तारी से भाग रहा है. हालांकि आरोपी के पिता का कहना है कि वे पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं. 

कंपनी ने आरोपी को नौकरी से निकाला

वहीं मामला तूल पकड़ने के बाद आरोपी शंकर मिश्रा को उसकी कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo) ने टर्मिनेट कर दिया है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि वेल्स फार्गो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करता है. हमें यह आरोप बहुत ही परेशान करने वाले लगे. इस शख्स को वेल्स फार्गो से टर्मिनेट कर दिया गया है. हम इस मामले में जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. शंकर मिश्रा Wells Fargo कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट था. यह कंपनी अमेरिका की एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई है.

महिला आयोग ने मांगी है कार्रवाई की रिपोर्ट

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है. आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर संबंधित कानून के प्रावधानों के तहत मामले में तत्काल केस दर्ज करने और एक बुजुर्ग महिला को मानसिक आघात पहुंचाने के दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

आयोग ने एयर इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष को भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और फ्लाइट पर बुजुर्ग महिला के साथ भयानक व्यवहार करने और सम्मान और सुरक्षा का जीवन जीने के उसके अधिकार का उल्लंघन करने के लिए दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए लिखा है. आयोग ने मामले में की गई विस्तृत कार्रवाई की सूचना 7 दिनों के भीतर मांगी है.

AI ने आरोपी पर 30 दिन का लगाया बैन

एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह की शर्मनाक घटना के मामले के तूल पकड़ने पर डीजीसीए ने सख्ती दिखाते हुए मामले में एयर इंडिया को नोटिस भी जारी किया है. एयर इंडिया ने इससे पहले गुरुवार को डीजीसीए को रिपोर्ट भी सौंपी थी. फिलहाल एयर इंडिया ने मिश्रा पर 30 दिनों का बैन लगा दिया है. एयर इंडिया ने आरोपी के खिलाफ दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है. इसके अलावा एयर इंडिया ने महिला की शिकायत के बाद क्रू मेंबर की चूक की जांच करने और मामले में त्वरित कार्रवाई में देरी के कारणों का भी पता लगाने के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया है.

(रिपोर्ट: एजाज खान)

Advertisement
Advertisement