scorecardresearch
 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गांव में नहीं थी बिजली, अब 5G लॉन्चिंग में शामिल हुए स्कूल के छात्र

द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने से पहले तक पहाड़पुर गांव के बाहरी इलाके में बिजली का कनेक्शन भी नहीं था. हालांकि अब मयूरभंज के आदिवासी क्षेत्र के सुदूर गांव का भाग्य बदल गया है क्योंकि ये गांव राज्य में 5जी के लाइव टेस्ट को देखने की लिस्ट में शामिल था.  

Advertisement
X
पहाड़पुर के छात्र हुए थे 5जी लॉन्चिंग में शामिल
पहाड़पुर के छात्र हुए थे 5जी लॉन्चिंग में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 5जी सेवा का शुभारंभ किया था. इस तकनीक के लाइव टेस्ट के लिए ओडिशा के आदिवासी बाहुल्य इलाके को चुना गया था. मयूरभंज जिले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गांव पहाड़पुर में 5जी लॉन्चिंग का लाइव टेस्ट किया गया था.  

Advertisement

द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने से पहले तक पहाड़पुर गांव के बाहरी इलाके में बिजली का कनेक्शन भी नहीं था. हालांकि अब मयूरभंज के आदिवासी क्षेत्र के सुदूर गांव का भाग्य बदल गया है क्योंकि ये गांव राज्य में 5जी के लाइव टेस्ट को देखने की लिस्ट में शामिल था.  

फाइल फोटो

राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा अपने पति श्याम चरण, बड़े बेटे लक्ष्मण और छोटे बेटे सिपुन मुर्मू की याद में बनाए गए एसएसएस मेमोरियल रेजिडेंशियल स्कूल को 4 राज्यों की 4 जगहों में लाइव डेमो के लिए चुना गया था. यह स्कूल कुसुमी ब्लॉक के पहाड़पुर गांव में बनाया गया है. पीएम मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान से शनिवार को 5जी टेक्नोलॉजी का उद्घाटन किया. नई तकनीक की लॉन्चिंग भारत के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी फेस्टिवल इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 के चार दिनों के उद्घाटन के दौरान हुई.  

Advertisement

फाइल फोटो

गांव में की गई थी पूरी व्यवस्था

जैसे ही पीएम मोदी ने नई तकनीक का उद्घाटन किया, पहाड़पुर आवासीय स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं और गांव वालों की खुशी और उत्साह का कोई ठिकाना नहीं था. लॉन्चिंग से पहले राष्ट्रपति के गांव में पूरी व्यवस्था हो गई थी. छात्रों, गांव वालों और लोगों के लिए अलग से टेलीविजन मॉनिटर लगाए गए थे. लॉन्च के लाइव डेमो के लिए Jio द्वारा 5जी फाइबर ऑप्टिक्स से जुड़ा एक टॉवर लगाया गया था.  

फाइल फोटो

गांव के लोगों के लिए दुर्लभ अवसर

पहाड़पुर गांव के लोगों के लिए यह दुर्लभ अवसर था. गांव के लोगों की आंखों में गर्व की भावना थी. चाहे वह छात्र हों या बुजुर्ग नागरिक. बता दें कि 5जी तकनीक से ऊर्जा, स्पेक्ट्रम और नेटवर्क में बढ़ोतरी होगी. रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों ही राज्य में 5जी सेवा देने वाली कंपनी हैं. 

पीएम मोदी ने बताई सबसे बड़ी ताकत

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल 21वीं सदी की सबसे बड़ी शक्ति है और उस शक्ति को ऊंचाई पर ले जाने का आगाज हो रहा है. उन्होंने कहा कि गौरव से भरे क्षणों के साथ मुझे खुशी है कि 5जी की शुरुआत में ग्रामीण स्कूलों के बच्चों भी हमारे साथ सहभागी हैं. मजदूर, गरीब सहभागी हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement