scorecardresearch
 

राष्ट्रपति का अभिभाषण: 'ग्रोथ हमारी गारंटी, आने वाले बजट में ऐतिहासिक कदम दिखेंगे'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले बजट में ऐतिहासिक कदम दिखेंगे. उन्होंने कहा, 'आने वाला समय ग्रीन एरा यानि हरित युग का है. सरकार इसके लिए भी हर ज़रूरी कदम उठा रही है. हम हरित उद्योगों पर निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे ग्रीन जॉब भी बढ़े हैं...'

Advertisement
X
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया और हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के बाद सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी. राष्ट्रपति ने 18वीं लोकसभा के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देते हुए कहा, 'आप सभी देश के मतदाताओं का विश्वास जीतकर यहां आए हैं. देश और लोगों की सेवा करने का यह अवसर बहुत कम लोगों को मिलता है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे.'

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "देश में छह दशक के बाद पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनी है. लोगों ने इस सरकार पर तीसरी बार भरोसा जताया है. लोग जानते हैं कि सिर्फ यही सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है...18वीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक लोकसभा है. इस लोकसभा का गठन अमृतकाल के शुरुआती वर्षों में हुआ था. यह लोकसभा देश के संविधान को अपनाने के 56वें ​​वर्ष की भी साक्षी बनेगी...'

यह भी पढ़ें: Live: राष्ट्रपति का अभिभाषण: 'ग्रोथ की निरंतरता हमारी गारंटी, आने वाले बजट में ऐतिहासिक कदम दिखेंगे'

बजट में दिखेंगे ऐतिहासिक कदम

उन्होंने कहा, 'आगामी सत्रों में यह सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है. यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का प्रभावी दस्तावेज होगा. बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे."

Advertisement

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि, जनादेश देश को विकसित बनाने के लिए मिला है. राज्यों का विकास देश का विकास है और मेरी सरकार इसी भावना के साथ आगे बढ़ेगी. भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था. 10 साल में भारत 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से उठकर 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचा है. ग्रोथ की निरंतरता हमारी गारंटी है और आने वाले बजट में ऐतिहासिक कदम दिखेंगे.

निवेश और रोजगार के अवसर बढ़े

'मेरी सरकार अर्थव्यवस्था के तीनों स्तंभों -विनिर्माण, सेवाएं और कृषि को बराबर महत्व दे रही है. PLI योजनाओं और व्यापार करने में आसानी से बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. पारंपरिक सेक्टर्स के साथ-साथ सनराइज सेक्टर्स को भी मिशन मोड पर बढ़ावा दिया जा रहा है. रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफार्म के संकल्प ने आज भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना दिया है.'
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने PM मोदी और केंद्रीय मंत्रियों को दिया डिनर, उपराष्ट्रपति धनखड़ भी हुए शामिल

Live TV

Advertisement
Advertisement