scorecardresearch
 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया, दही-चीनी भी खिलाई

राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया. संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत राष्ट्रपति लोकसभा में बहुमत वाले दल (या गठबंधन) के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त करते हैं. राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को नियुक्ति पत्र सौंपा. नई सरकार रविवार शाम को शपथ लेगी.

Advertisement
X
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को दही-चीनी खिलाई (फोटो- X@RASHTRAPATIBHVN)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को दही-चीनी खिलाई (फोटो- X@RASHTRAPATIBHVN)

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया. इसके बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुने जाने के बाद केंद्र में सरकार बनाने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया. लेकिन इस मुलाकात के दौरान एक तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा. दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को दही-चीनी खिलाई. दरअसल, भारतीय संस्कृति में कोई महत्वपूर्ण काम करने से पहले दही-चीनी खाना शुभ माना जाता है.

Advertisement

इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया. संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत राष्ट्रपति लोकसभा में बहुमत वाले दल (या गठबंधन) के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त करते हैं. राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को नियुक्ति पत्र सौंपा. नई सरकार रविवार शाम को शपथ लेगी. 

इससे पहले एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की और नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन पत्र सौंपा. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है. उन्होंने कहा कि "राष्ट्रपति ने मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत करने के लिए कहा है और उन्होंने मुझे शपथ ग्रहण समारोह के बारे में जानकारी दी है.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन रविवार को शपथ ग्रहण समारोह की विस्तृत जानकारी तैयार करेगा, तब तक वह मंत्रिपरिषद की सूची राष्ट्रपति को सौंप देंगे. उन्होंने कहा कि यह 18वीं लोकसभा उन सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जब देश 2047 में स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा. 

Advertisement

राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करने वाले एनडीए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जेपी नड्डा ने किया. इस दौरान राजनाथ सिंह, अमित शाह, अश्विनी वैष्णव और सी एन मंजूनाथ, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार, राजीव रंजन सिंह और संजय झा, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, जेडी(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी, एलजेपी(आरवी) नेता चिराग पासवान, एचएएम(एस) नेता जीतन राम मांझी, जन सेना नेता पवन कल्याण, एनसीपी नेता अजीत पवार, अपना दल(एस) नेता अनुप्रिया पटेल, आरएलडी नेता जयंत चौधरी, यूपीपीएल नेता जोयंत बसुमतारी, एजीपी नेता अतुल बोरा, एसकेएम नेता इंद्र हंग सुब्बा, एजेएसयू नेता सुदेश महतो और चंद्र प्रकाश चौधरी और आरपीआई(ए) से रामदास अठावले शामिल थे.

बता दें कि 7 जून को हुई एनडीए की संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया, जिससे उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 240 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई है. वह बहुमत के आंकड़े से दूर है, वहीं इंडिया ब्लॉक के खाते में 234 सीटें आई हैं. इसमें कांग्रेस 99 सीटों पर जीती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement