scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और राजस्थान... आज से तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें पूरा कार्यक्रम

राष्ट्रपति भवन ने रविवार को जारी किए बयान में बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू 18 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में आईआईटी खड़गपुर के 69वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. इसके बाद वे तेलंगाना के सिकंदराबाद में राष्ट्रपति निलयम पहुंचेंगीं. वह 19 दिसंबर को हैदराबाद पब्लिक स्कूल सोसाइटी के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी.

Advertisement
X
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगी. राष्ट्रपति भवन ने रविवार को जारी किए बयान में बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू 18 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में आईआईटी खड़गपुर के 69वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. इसके बाद वे तेलंगाना के सिकंदराबाद में राष्ट्रपति निलयम पहुंचेंगीं. वह 19 दिसंबर को हैदराबाद पब्लिक स्कूल सोसाइटी के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी.

Advertisement

तेलंगाना में बुनकरों से करेंगी बातचीत

बयान के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 दिसंबर को तेलंगाना के पोचमपल्ली में हथकरघा और कताई इकाई के साथ-साथ कपड़ा मंत्रालय के थीम मंडप का दौरा करेंगी. वह इस अवसर पर बुनकरों के साथ बातचीत भी करेंगी. उसी दिन, वह सिकंदराबाद में एमएनआर एजुकेशनल ट्रस्ट के स्वर्ण जयंती समारोह में भी शामिल होंगी.

राष्ट्रपति निलयम में कई परियोजनाओं का उद्घाटन

21 दिसंबर को राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्रपति निलयम में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी. वह 22 दिसंबर को राज्य के प्रमुख नागरिकों और शिक्षाविदों आदि सहित गणमान्य व्यक्तियों के लिए राष्ट्रपति निलयम में एक एट होम रिसेप्शन की मेजबानी करेंगी. 23 दिसंबर को राष्ट्रपति राजस्थान के पोखरण में लाइव फायरिंग अभ्यास देखेंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement