गुजरात के पोरबंदर में माधवपुर मेला शुरू हो गया है. पोरबंदर से 60 किमी दूर समुद्री किनारे पर बसे गांव माधवपुर घेड में मेला लगता है. इसमें दूर दूर से लोग शामिल होने आते हैं. यह सिर्फ मेला नहीं है. कहते हैं कि ये वही ऐतिहासिक जगह है, जहां भगवान श्रीकृष्ण ने रुक्मणी से शादी रचाई थी.
बताया जाता है कि रामनवमी के दिन यहां भगवान श्री कृष्ण ने रुक्मणी से शादी की थी. इस शादी का साक्षी माधवपुर रहा है. स्थानीय माधवराय मंदिर रामनवमी पर रथयात्रा का आयोजन करता है. इस साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने माधवपुर मेले का उद्घाटन किया.
President Ram Nath Kovind inaugurated Madhavpur Ghed Fair at Madhavpur Ghed, Porbandar in Gujarat today.
Details: https://t.co/YeglJNS9hx pic.twitter.com/hLGXqiSZDh
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 10, 2022
परंपरागत रूप से हर साल रामनवमी के दिन इस मेले को आयोजित किया जाता है. लेकिन पिछले दो साल से कोरोना की वजह से मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था. इस बार गुजरात पर्यटन विभाग ने मेले के आयोजन की न सिर्फ अनुमति दी, बल्कि पूरे धूमधाम से आयोजन किया. ये मेला आने वाले 5 दिन तक चलेगा. यहां सौराष्ट्र समेत पूरे गुजरात से लोग शामिल होने के लिए आते हैं.