पूरे भारत में आज रंगों का त्योहार होली मनाई जा रहा है. होली के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है. यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है. मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए.
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2022
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. रंगों का ये पर्व आप सभी के जीवन में नई खुशियां और उमंग लेकर आए. आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मिलजुल ये त्योहार मनाएं.
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाए. रंग, उमंग व हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस अवसर पर ट्वीट किया.
दिलों को जोड़ने वाले त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!#HappyHoli pic.twitter.com/FpDgb56EDs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 18, 2022
सैफई में मुलायम परिवार की होली
मुलायम सिंह यादव का परिवार सैफई में फूलों की होली खेलेगा. होली के लिए 40 कुंटल फूलों का इंतजाम किया गया. मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार सैफई के मेला ग्राउंड पर इकट्ठा होगा. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव भी सैफई पहुंच गए हैं.