scorecardresearch
 

'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत तमाम नेताओं ने जताया दुःख

'फ्लाइंग सिख' कहे जाने वाले महान धावक मिल्खा सिंह का बीती रात चंडीगढ़ के PGI अस्पताल में निधन हो गया है. इसी हफ्ते उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह ने भी कोविड से लड़ाई में दम तोड़ दी थी. उनके निधन पर राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी से लेकर फिल्मी और खेल की दुनिया के लोगों ने भी दुःख व्यक्त किया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मोदी और महान धावक मिल्खा सिंह (फोटो- @narendramodi)
प्रधानमंत्री मोदी और महान धावक मिल्खा सिंह (फोटो- @narendramodi)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह का निधन
  • नेताओ से लेकर सिनेमा और खेल जगत के लोगों ने जताया दुःख

91 साल की उम्र में 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह ने चंडीगढ़ के एक PGI अस्पताल में अंतिम सांस ले ली है. इसी हफ्ते उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह ने भी कोविड से लड़ाई में दम तोड़ दिया था. फ्लाइंग सिख मिल्खा के निधन की खबर ने पूरे देश को दुखी किया है. उनके निधन पर राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह जैसे राजनेताओं के अलावा फिल्म जगत जैसे शाहरुख खान और क्रिकेट जगत से जैसे हरभजन सिंह, बुमराह आदि ने दुःख व्यक्त किया है, 

Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मिल्खा सिंह के निधन पर कहा है- 'स्पोर्टिंग आइकन मिल्खा सिंह के निधन से मेरा दिल दुख से भर गया है, उनके संघर्षों की कहानी और उनके चरित्र की ताकत भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी, उनके परिवार के सदस्यों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'

'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह की पत्नी का कोरोना से निधन, अंतिम संस्कार में नहीं हो पाए शामिल

महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुःख प्रकट किया है. उन्होंने कहा है- 'श्री मिल्खा सिंह जी के निधन से हमने एक महान खिलाड़ी खो दिया है, जिन्होंने देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया, जो अनगिनत भारतीयों के दिलों में एक विशेष स्थान रखते थे. उनके प्रेरक व्यक्तित्व ने उन्हें लाखों लोगों का प्रिय बना दिया, उनके निधन से आहत हूं.'

Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहते हैं 'फ्लाइंग सिख, महान धावक मिल्खा सिंह जी के दुखद देहांत पर देश शोक मना रहा है. वे विश्व एथलेटिक्स पर एक अमिट छाप छोड़ गए हैं. देश उन्हें भारतीय खेलों के सबसे चमकीले तारों में से एक के रूप में हमेशा याद रखेगा. उनके परिवार और असंख्य समर्थकों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.'

फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान ने भी उन्हें अपने लिए एक प्रेरणा बताया है. शाहरुख ने लिखा है 'फ्लाइंग सिख अब व्यक्तिगत रूप से हमारे बीच भले ही न रहें लेकिन उनकी उपस्थिति हमेशा महसूस की जाएगी और उनकी विरासत अद्वितीय रहेगी... मेरे लिए एक प्रेरणा... लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा. रेस्ट इन पीस मिल्खा सिंह सर.'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसे देश के लिए अपूर्णनीय क्षति कहते हुए लिखा है 'सुविख्यात धावक, 'पद्मश्री' से सम्मानित 'फ्लाइंग सिख' श्री मिल्खा सिंह जी का निधन खेल जगत की अपूरणीय क्षति है. उनका जीवन राष्ट्र के लिए अप्रतिम प्रेरणा है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!'

Advertisement

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लिखा है 'भारत ने एक सितारा खो दिया है. मिल्खा सिंह जी हमें छोड़ गए हैं, लेकिन वे हर भारतीय को देश के लिए चमकने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे, 'फ्लाइंग सिख' हमेशा भारतवासियों के दिलों में जीवित रहेंगे. ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं, विनम्र श्रद्धांजलि.'

Advertisement
Advertisement