राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज स्पेशल ट्रेन से कानपुर और लखनऊ के लिए रवाना होंगे. इस दौरे पर राष्ट्रपति कई लोगों से मुलाकात करेंगे और कुछ कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की इस यात्रा के लिए भारतीय रेल एक विशेष रेलगाड़ी चला रही है.
हालांकि, अब राष्ट्रपति की यात्रा के समय में बदलाव हुआ है. अब ये प्रेसिडेंशियल ट्रेन दिल्ली से 1.30 बजे के बजाय 12.45 बजे प्रस्थान करेगी. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी रेल कर्मियों को N95 मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सफर के दौरान राष्ट्रपति कोविंद के ट्रेन की रफ्तार 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी.
ये ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, फिरोजाबाद, इटावा होकर जाएगी लेकिन इन स्टेशनों पर इसका ठहराव नहीं होगा. ये ट्रेन झींझक और रूरा (कानपुर देहात इलाका) स्टेशन पर ही रुकेगी. बता दें कि इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने 2003 और 2006 में ट्रेन से चंडीगढ़ और देहरादून की यात्रा की थी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली से कानपुर प्रेसिडेंशियल ट्रेन में यात्रा करेंगे. यह ट्रेन सुविधाओं और सुरक्षा से पूरी तरह लैस होगी. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए ट्रेन कोच बुलेट प्रुफ होंगे और एनएसजी की एक टीम भी उनकी सिक्योरिटी में तैनात होगी.
दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन महामहीम की ये ट्रेन आज दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश की 5 दिन की यात्रा पर आज कानपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वे अपने जन्म स्थान कानपुर देहात जिले में परौंख जाएंगे. बाद में वे दो दिन की यात्रा पर राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे.
इस दौरान वह स्कूल के दिनों और समाजसेवा के शुरुआती दिनों के अपने पुराने परिचितों के साथ मुलाकात करेंगे. ट्रेन कानपुर देहात के झिंझक और रुरा दो जगह रुकेगी, जहां राष्ट्रपति स्कूल के दिनों और समाजसेवा के शुरुआती दिनों के अपने पुराने परिचितों से मुखातिब होंगे.