scorecardresearch
 

ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से मिले राष्ट्रपति कोविंद, बोले- पूरे देश को आप पर गर्व

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक गए भारतीय दल से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन कल्चरल सेंटर ने ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए चाय की मेजबानी की, जिसमें उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी शामिल हुए.

Advertisement
X
खिलाड़ियों से मिले राष्ट्रपति कोविंद
खिलाड़ियों से मिले राष्ट्रपति कोविंद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओलंपिक खिलाड़ियों से राष्ट्रपति की मुलाकात
  • राष्ट्रपति कोविंद बोले- पूरे देश को आप पर गर्व

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक गए भारतीय दल से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन कल्चरल सेंटर ने ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए चाय की मेजबानी की, जिसमें उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी शामिल हुए. कार्यक्रम में टोक्यो में गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भी मौजूद थे.   

Advertisement

राष्ट्रपति ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के भारतीय दल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्र को गौरव दिलाने के लिए पूरे देश को उन पर गर्व है. इस टीम ने ओलंपिक में हमारी भागीदारी के इतिहास में अब तक सबसे अधिक पदक जीते हैं. उनकी उपलब्धियों ने युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने आगे कहा कि माता-पिता के बीच खेल के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को भी खिलाड़ियों ने बनाया है.

राष्ट्रपति कोविंद ने पूरे भारतीय दल को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी. उन्होंने कोचों, सहयोगी स्टाफ, परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों द्वारा निभाई गई भूमिका की भी सराहना की, जिन्होंने उनकी तैयारी में योगदान दिया.

राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ''राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन कल्चरल सेंटर में 'हाई टी' पर टोक्यो ओलंपिक 2020 के भारतीय दल की मेजबानी की. राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों से बातचीत की और कहा कि देश को गौरवान्वित करने के लिए हमारे ओलंपियनों पर पूरे देश को गर्व है.''

Advertisement

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को सुबह साढ़े नौ बजे पीएम आवास पर ओलंपिक गए खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले, 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को लाल किले के समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी भी शामिल रहेंगे.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को पैरालंपिक के खिलाड़ियों के साथ बातचीत करेंगे. सूत्रों ने बताया कि  पैरालंपिक के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री हमारे पैरा एथलीटों से बात करेंगे. पैरालंपिक में 54 पैरा एथलीट हिस्सा लेंगे.

(नितिन श्रीवास्तव)

 

Advertisement
Advertisement