President Election: आज देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ. एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, तो यशवंत सिन्हा विपक्ष का चेहरा हैं. अब 21 जुलाई को मतगणना के बाद पता चल जाएगा कि देश का 15वां राष्ट्रपति कौन होगा?
राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी. राज्यों की विधानसभा और संसद भवन में मतदान हुआ. पीएम मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत तमाम बड़े नेताओं ने संसद भवन में बने बूथ पर मतदान किया. तो वहीं, राज्यों के सीएम और विधायकों ने अपनी अपनी विधानसभाओं में वोट डाले.
दोपहर तक क्रॉस वोटिंग की भी खबरें सामने आईं. गुजरात में एनसीपी के विधायक ने एनडीए उम्मीदवार मुर्मू को वोट डालने का दावा किया. तो वहीं, ओडिशा में भी पार्टी से नाराज चल रहे कांग्रेस के विधायक ने द्रौपदी मुर्मू को वोट देने की बात कही.
तमिलनाडु के पूर्व डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम ने आज पीपीई किट में जाकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला. वह कोविड-19 से संक्रमित हैं.
Former Deputy CM of Tamil Nadu O Panneerselvam casts his vote for the Presidential polls in PPE kit as he is suffering from COVID-19. pic.twitter.com/Qj8vZan5yE
— ANI (@ANI) July 18, 2022
पश्चिम बंगाल में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डालने के लिए राज्य विधानसभा पहुंची.
राष्ट्रपति चुनाव में दोपहर 3 बजे तक दिल्ली के 60 विधायकों ने वोट डाला. इसमें सीएम केजरीवाल भी शामिल हैं. वहीं दिल्ली में ही संसद भवन में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.
Delhi | Congress MPs Sonia Gandhi, Shashi Tharoor, and Mallikarjun Kharge cast their votes for the Presidential polls pic.twitter.com/7KoiIkOMGE
— ANI (@ANI) July 18, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला, सपा सांसद जया बच्चन ने डाला वोट.
Defence Minister Rajnath Singh, Union Law Minister Kiren Rijiju, Congress MP Randeep Singh Surjewala and Samajwadi Party MP Jaya Bachchan cast their votes for the Presidential polls in Delhi pic.twitter.com/ReE4IkCwRt
— ANI (@ANI) July 18, 2022
यूपी में सपा के बरेली के भोजीपुरा विधायक शहजील इस्लाम ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की. उन्होंने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट किया है. (इनपुट- अभिषेक मिश्रा)
ओडिशा से कांग्रेस विधायक मोहम्मद मुकीम ने दावा किया है कि उन्होंने एनडीए उम्मीदवार मुर्मू को वोट किया है. बताया जा रहा है कि मुकीम पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाने के चलते पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे हैं.
AIUDF के विधायक करिमुद्दीन बारभुइया ने दावा किया है कि असम में कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. करिमुद्दीन के मुताबिक, कांग्रेस ने रविवार को वोटिंग बुलाई थी. इसमें सिर्फ 2-3 विधायक पहुंचे थे. सिर्फ जिला अध्यक्ष ही मीटिंग में पहुंचे थे. इससे साफ होता है कि कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के 20 से ज्यादा विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. उन्होंने कहा, नतीजों में आपको नंबर पता चल जाएगा.
राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की भी खबर सामने आई है. दरअसल, गुजरात में शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायक कंधाल एस जडेजा ने दावा किया है कि उन्होंने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट किया है.
Gujarat | NCP MLA Kandhal S Jadeja says he has voted for NDA's presidential candidate Droupadi Murmu pic.twitter.com/dorgGuOQqT
— ANI (@ANI) July 18, 2022
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला. हालांकि, इससे पहले उन्होंने कहा, वे यशवंत सिन्हा को वोट देंगे. उन्होंने कहा, देश में ऐसा कोई होना चाहिए, जो सरकार को समय समय पर ये बताए कि देश में आर्थिक स्थिति कैसी है. श्रीलंका की स्थिति देखने की जरूरत है.
I'll vote in the favor of Yashwant Sinha. There should be someone in the country who can tell the Govt the situation of the economy, from time to time. Look at Sri Lanka's condition. So, there should be President who can say that from time to time: SP chief & MLA Akhilesh Yadav pic.twitter.com/IVm8ueIpdq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2022
सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने भी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला. उन्होंने कहा, दिल्ली की सत्ता का रास्ता लखनऊ से गुजरता है. द्रौपदी मुर्मू बड़े अंतर से चुनाव जीत रही हैं.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में वोट डाला.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा में किसका पलड़ा भारी? किस दल ने किसे समर्थन का किया है ऐलान, देखें लिस्ट
राष्ट्रपति चुनाव में अमित शाह ने डाला वोट
Delhi | Union Home Minister Amit Shah cast his vote for the Presidential election, at Parliament. pic.twitter.com/BKINSA0WZy
— ANI (@ANI) July 18, 2022
बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कहा, एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगी और राष्ट्रपति बनेंगी. इसे लेकर पूरे भारत में उत्साह का माहौल है. इससे पहले भारत में कभी भी आदिवासी समुदाय को इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली है.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, मैंने पहले भी कहा है कि ये लड़ाई कोई उम्मीदवार को लेकर नहीं होती है, ये लड़ाई विचारधारा की है. तमाम विपक्ष की पार्टियों ने यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया. मैंने पहले भी कहा था अगर एनडीए सरकार चाहती तो उनके सामने एक ऐसा मौका आया था 5 साल के बाद में कि वो विपक्ष को इन्वॉल्व करती, बातचीत करती और कोशिश करती कि राष्ट्रपति पद जैसे पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार सामने आए और यह बेहतर होता. लेकिन आम तौर पर ऐसा नहीं होता. एक बार को छोड़कर हमेशा राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए.
उन्होंने कहा, जो मैंने कहा, वह बात लागू होती है उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भी. जो बातें मैंने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए कही हैं, वो ही बातें लागू हो रही हैं उपराष्ट्रपति पद के लिए भी. लेकिन एनडीए के उम्मीदवार राजस्थान से हैं. एक बार भैरों सिंह जी शेखावत साहब बने थे, तो नेचुरल है कि जिस राज्य का बनता है उम्मीदवार तो उस राज्य में वेलकम तो होता ही है, तो उस रूप में ही लेना चाहिए. एक राज्य का उम्मीदवार बना है, तो यहां के लोगों में भावना हो सकती है, पर जो वोटिंग होगा, उसका पैटर्न तो वो ही रहेगा जो विचारधारा की लड़ाई है.
(इनपुट- देव अंकुर)
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी विधानसभा पहुंचकर अपना वोट डाला. आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन कर रही है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाला वोट. उन्होंने ट्वीट कर कहा, राष्ट्रपति चुनाव में मेरा वोट संविधान और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए. राष्ट्रपति किसी पार्टी विशेष के नहीं बल्कि पूरे देश के राष्ट्रपति होते है.
Chandigarh | MLAs cast their votes for the Presidential election, at Punjab and Haryana Assemblies. pic.twitter.com/bZpNliI5Mn
— ANI (@ANI) July 18, 2022
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाला वोट.
Dehradun | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami votes in the 16th Presidential election pic.twitter.com/B5yWLVjnjJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2022
राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतगणना हो रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में विधानसभा पहुंचकर मतदान किया. शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष के बाद वोट डाला.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान चल रहा है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी गांधीनगर में अपना वोट डाला.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi votes to elect new President, in Delhi#PresidentialElection pic.twitter.com/pm9fstL46T
— ANI (@ANI) July 18, 2022
#WATCH Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath casts vote to elect new President, in Lucknow#PresidentialElection pic.twitter.com/VDJ4WZIPp7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2022
राष्ट्रपति चुनाव के लिए तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई में विधानसभा में डाला वोट.
#WATCH Tamil Nadu CM MK Stalin casts vote in 16th Presidential election, in Chennai pic.twitter.com/fmFb9sdw49
— ANI (@ANI) July 18, 2022
राष्ट्रपति चुनाव में 9 विधायक संसद भवन में वोटिंग करेंगे. जबकि लगभग 42 सांसद विभिन्न राज्यों की विधानसभा में वोटिंग करेंगे. संसद में वोट करने वाले विधायकों में यूपी के 4 विधायक हैं. इसके अलावा असम से 1, हरियाणा से 1, ओडिशा से 1 और 2 विधायक त्रिपुरा के हैं. संसद भवन के कमरा संख्या 63 में 6 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से एक बूथ फिजिकल चैलेंज्ड के लिए है. वोटिंग की गोपनीयता के लिंए बैलेट पेपर सीरियल नंबर की बजाए रैंडम तरीके से दिए जाएंगे. (इनपुट - हिमांशु मिश्रा)
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के सभी विधायक होटल से विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं. सभी ने आदिवासी समुदाय के प्रति समर्थन दिखाने के लिए खास पीले रंग का गमछा भी पहना (रिपोर्ट- सूर्याग्नि रॉय)
दार्जिलिंग से बीजेपी विधायक नीरज तमांग जिंबा ने कहा, राष्ट्रपति चुनाव सिर्फ औपचारिकता मात्र है. द्रौपदी मुर्मू पहले ही चुनाव जीत चुकी हैं. आंकड़े कह रहे हैं कि द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनेंगी. यह हमारे लिए खुशी का मौका है. उनका हर तरफ समर्थन हो रहा है.
#WATCH | West Bengal BJP MLAs leave from The Westin Kolkata Rajarhat for the State Assembly.
— ANI (@ANI) July 18, 2022
Voting for the Presidential Election will be held from 10 am to 5 pm today. pic.twitter.com/KFBSYfbTQK
एनडीए प्रत्याशी मुर्मू के पास छोटी-बड़ी कुल 27 पार्टियों का समर्थन है. उनके समर्थन में वे गैर-एनडीए दल भी आ गए हैं, जिन्हें यशवंत सिन्हा का समर्थक माना जा रहा था. सपा के सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के अलावा बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल (एस), बसपा और राजा भैया की पार्टी मुर्मू को समर्थन दे रहे हैं. शिवपाल सिंह यादव भी मुर्मू के पक्ष में वोट करेंगे. इसके अलावा एनडीए उम्मीदवार को जेडीयू, एलजेपी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ अठावले, एनपीपी, एनपीएफ, एमएनएफ, एनडीपीपी, एसकेएम, एजीपी, पीएमके, एआईएनआर कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी, एआईएडीएमके, आईपीएफटी, यूपीपीएल, बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस, टीडीपी, जनता दल (एस), शिरोमणि अकाली दल, जेएमएम, यूडीपी और शिवसेना का समर्थन भी मिल गया है. उनके समर्थन में जिस तरह से विपक्षी दलों खड़े हुए हैं, उसे देखते हुए 6.65 लाख मूल्य से ज्यादा के वोट मिलने की संभावना है.
विपक्षी कैंडिडेट यशवंत सिन्हा का अब तक कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी, सपा, सीपीआई (एम), आरएलडी, आरजेडी, आरएसपी, टीआरएस, डीएमके, नेशनल कांफ्रेंस, भाकपा, केरल कांग्रेस (एम) जैसे दल समर्थन कर रहे हैं. विपक्ष के प्रत्याशी के पास अभी तक 3 लाख 89 हजार मूल्य के वोट हैं.
एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को एनडीए के घट दल के अलावा बीजेडी, YSR कांग्रेस, बीएसपी, एआईएडीएमके, टीडीपी, जद(एस), शिरोमणि अकाली दल, शिवसेना, जेएमएम ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि द्रौपदी मुर्मू को इस चुनाव में यशवंत सिन्हा पर बढ़त मिलती दिख रही है. अगर द्रौपदी मुर्मू इस चुनाव को जीतती हैं, तो वे पहली आदिवासी महिला होंगी, जो देश की राष्ट्रपति बनेंगी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. ऐसे में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए करीब 4800 मतदाता (सांसद और विधायक) वोट करेंगे. नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे.
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में अपने विधायकों को वोटिंग से एक दिन पहले होटल में शिफ्ट कर दिया था. वे होटल से ही सीधे विधानसभा वोट करने जाएंगे. वहीं बिहार में बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग की आशंका जताई है.
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में अपने विधायकों को होटल में शिफ्ट कर दिया है. वे होटल से ही सीधे विधानसभा वोट करने जाएंगे. वहीं बिहार में बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग की आशंका जता दी है.