scorecardresearch
 

चुनावी रेवड़ी के रूप में बांटा गया कुकर फटा, महिला झुलसी, नेताजी बोले- ''झूठ फैलाया जा रहा''

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक ने विधानसभा के लोगों को प्रेशर कुकर बंटवाए थे. क्षेत्र की महिला को भी कुकर मिला था. खाना बनाते वक्त वह कुकर ब्लास्ट हो गया और महिला गंभीर रूप से झुलस गई. कांग्रेस विधायक का कहना है कि यह सब बीजेपी का किया धरा है. जो कुकर फटा है, वह हमारा नहीं है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता का बांटा गया प्रेशर कुकर फटा, महिला हुई घायल.
कांग्रेस नेता का बांटा गया प्रेशर कुकर फटा, महिला हुई घायल.

कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस विधायक और कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी (Congress MLA Ramlinga Reddy) अपने विधानसभा क्षेत्र बीटीएम लेआउट में प्रेशर कुकर बांटत हुए नजर आए थे. अब कहा जा रहा है कि उनका बांटा गया प्रेशर कुकर फट गया है.

Advertisement

इसकी चपेट में आने से महिला बुरी तरह से झुलस गई. उसके हाथ, गर्दन और चेहरे पर फफोले पड़ गए हैं. मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, प्रेशर कुकर फटने की बात को कांग्रेस विधायक रामलिंगा रेड्डी खुद के खिलाफ साजिश बता रहे हैं. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, इसलिए बीजेपी के लोग मुझ पर गलत आरोप लगा रहे हैं.

कांग्रेस विधायक का आरोप- बीजेपी ने इस झूठ को प्लांट किया 

कांग्रेस विधायक रामालिंगा रेड्डी ने आगे कहा, ''यह सरासर झूठी बात है. बीजेपी ने इस झूठ को प्लांट किया है. आप जनता के बीच में जाएं और पूछें कि क्या वह प्रेशर कुकर मैंने दिया है, जिसमें ब्लास्ट हुआ है. यदि विधानसभा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति यह कह दे कि जो कुकर फटा है, वह हमारा है, तो मैं इस बात को स्वीकार कर लूंगा.''

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया, हमने कार्यक्रम संक्रांति के दौरान आयोजित किया था. कार्यक्रम में आए लोगों को हमने फ्रिज, कुकर और ग्राइंडर उपहार में दिए थे.

कुकर बांटते हुए कांग्रेस विधायक...

महिला मेरे विधानसभा क्षेत्र की नहीं- विधायक 

कांग्रेस एमएलए रामालिंगा रेड्डी का कहना है कि जिस महिला के कुकर फटने के बाद झुलसने की बात कही जा रही है, वह मेरे विधानसभा क्षेत्र की नहीं है. यह सब बीजेपी की फैलाई गलत जानकारी है. हमारे लोगों ने महिला के घर जाकर पूरी घटना की जानकारी ली है. उनका कहना है कि किचन में काम करने के दौरान वह जल गई थी.

बीजेपी नेता हमारे बारे में करते हैं नकारात्मक पोस्ट 

विधायक का कहना है कि किसी ने जानबूझकर ऐसा किया है. बीजेपी नेता अनिल शेट्टी का फेसबुक हैंडल चेक करें. हर दिन वह किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमें पिनपॉइंट और पोस्ट करते हैं. अनिल शेट्टी और श्रीधर रेड्डी विधायक उम्मीदवार हैं. दोनों अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हमारे बारे में नकारात्मक पोस्ट करते रहते हैं.

रह चुके हैं कर्नाटक के परिवहन मंत्री 

रामलिंगा रेड्डी साल 2017 से साल 2018 तक पूर्व सीएम सिद्धारमैया की सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं. साल 2013 से लेकर साल 2017 तक कर्नाटक के परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं. 

Advertisement

( रिपोर्ट - अनघा )

Advertisement
Advertisement