छत्तीसगढ़ में बीते दिनों एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक छोटी सी बच्ची को संबोधित किया था और उसे कहा था कि मैं जल्द ही तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा. अब पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा करते हुए उस बच्ची को चिट्ठी लिखी है.
दरअसल कांकेर में पीएम मोदी की रैली में एक बच्ची उनका भाषण सुनने आई थी. इस दौरान बच्ची पीएम मोदी की बनाई गई तस्वीर उन्हें भेंट करना चाहती थी जिसको लेकर प्रधानमंत्री ने कहा था कि बेटी तुम थक जाओगी. अपनी तस्वीर पुलिसकर्मी को दे दो वो मुझ तक पहुंच जाएगा और मैं तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा. अब प्रधानमंत्री ने उस बच्ची को चिट्ठी लिखकर आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि आप जैसी बेटियां देश की भविष्य हैं.
3 नवंबर को हुई थी पीएम की रैली
3 नवंबर को पीएम मोदी ने कांकेर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. जब पीएम मोदी भाषण दे रहे थे, उसी दौरान भीड़ में एक बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी का स्केच हाथों में लेकर ऊपर उठाया. जब पीएम मोदी की नजर स्केच लेकर खड़ी उस बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत कहा कि बेटी मैंने तुम्हारी ये तस्वीर देख ली है. तुम इतना बढ़िया काम करके लाई हो.
प्रधानमंत्री मोदी ने बच्ची से कहा कि मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं, लेकिन बेटी थक जाओगी, तुम कब से खड़ी हो. ये पुलिस के जवानों से मैं कहता हूं कि तस्वीर बेटी देना चाहती है तो ले लीजिए और ये मुझ तक जरूर पहुंच जाएगी. बेटी अपना पता उस पर लिख देना. मैं तुझे जरूर चिट्ठी लिखूंगा.
प्रधानमंत्री ने जब यह बात कही तो बच्ची के चेहरे पर मुस्कान आ गई. पीएम मोदी की प्रतिक्रिया के बाद बच्ची बेहद खुश दिखी. प्रधानमंत्री की बच्ची के प्रति ऐसी सह्रदयता पर लोग तारीफ करने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.
मोदी ने कांग्रेस पर साधा था निशाना
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के कांकेर में 'विजय संकल्प' रैली को संबोधित कर रहे थे. इसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के समर्थन में जो आंधी चल रही है, उसकी एक झलक यहां कांकेर में भी दिख रही है.