scorecardresearch
 

PM Modi in Rome: पीएम मोदी ने विश्व युद्ध में इटली से लड़े भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, प्रवासियों से भी की मुलाकात

पीएम मोदी ने कहा, रोम में भारतीय प्रवासियों जो भारत के बारे में अध्ययन कर रहे हैं और जिन्होंने सालों से हमारे देश के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित किया है, उनके साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई. उनके विचार जानकर अच्छा लगा.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात (फोटो - ट्विटर)
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात (फोटो - ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शनिवार को पोप से मुलाकात करने पहुंचे पीएम मोदी
  • पीएम ने रोम में भारतीय प्रवासियों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वेटिकन सिटी पहुंचे. वे यहां पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे. इस पहले पीएम मोदी ने इटली की राजधानी रोम में भारतीय प्रवासी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने विश्व युद्ध में इटली की ओर से लड़े भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, रोम में भारतीय प्रवासी जो भारत के बारे में अध्ययन कर रहे हैं और जिन्होंने सालों से हमारे देश के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित किया है, उनके साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई. उनके विचार जानकर अच्छा लगा. 

 


सिख समुदाय के लोगों से की मुलाकात
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध में इटली में लड़े भारतीय सैनिकों के स्मरणोत्सव में शामिल सिख समुदाय और संस्थानों के प्रतिनिधियों समेत अन्य संगठनों के सदस्यों से मुलाकात की और बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने इन युद्धों में भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाई गई वीरता को श्रद्धांजलि दी. 

पीएम मोदी ने इटली की यूनिवर्सिटियों में भारतविदों तथा संस्कृत विशेषज्ञों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने भारतीय संस्कृति, साहित्य और योग और आयुर्वेद में उनकी रुचि पर विशेष ध्यान दिया. भारत और इटली के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका की तारीफ भी की. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement