प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक का दौरा करेंगे. इस दौरान वे करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम कनार्टक को सबसे बड़ी सौगात भी देंगे. वे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. ये एक्सप्रेसवे 8480 करोड़ रुपये की लागत से बना है और 118 किलोमीटर लंबा है. इसके साथ ही बेंगलुरु-मैसूर के बीच यात्रा का समय तीन घंटे से घटकर सिर्फ 75 मिनट हो जाएगा.
पीएमओ के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी मांड्या में प्रमुख सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद लगभग सवा 3 बजे वे हुबली-धारवाड़ में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस साल पीएम मोदी का कर्नाटक का यह छठवां दौरा है. राज्य में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.
एक्सप्रेसवे पर 4 रेल ओवरब्रिज और 9 ब्रिज
PMO ने बताया कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे परियोजना में NH-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को छह लेन का बनाना शामिल है. 118 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को लगभग 8,480 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. इससे पहले पीएम मोदी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक ट्वीट को रीट्वीट किया. इसमें बताया कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के निर्माण में चार रेल ओवरब्रिजों, 9 ब्रिज, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास हैं.
92 KM लंबी परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे पीएम
मोदी ने परियोजना के बारे में कहा कि यह महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्लानिंग है. जो कर्नाटक के विकास पथ में योगदान देगी. प्रधानमंत्री मोदी मैसूर-खुशालनगर फोर लेन हाईवे की आधारशिला भी रखेंगे. 92 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना को लगभग 4,130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा.
दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का भी होगा उद्घाटन
यह परियोजना बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और यात्रा के समय को लगभग 5 से केवल 2.5 घंटे तक कम करने में मदद करेगी. हुबली-धारवाड़ में प्रधानमंत्री IIT धारवाड़ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस संस्थान की आधारशिला फरवरी 2019 में प्रधान मंत्री मोदी द्वारा रखी गई थी. इसे 850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस रिकॉर्ड को हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है. करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से 1,507 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म बनाया गया है.
530 करोड़ की विद्युतीकरण परियोजना राष्ट्र को समर्पित होंगी
प्रधानमंत्री रेलवे नेटवर्क के होसपेटे-हुबली-टीनाघाट खंड के विद्युतीकरण और क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए होसपेटे स्टेशन के उन्नयन को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसे 530 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है. रिडेवलप किए गए होसपेटे स्टेशन यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा. इसे हम्पी स्मारकों के समान डिजाइन किया गया है.
250 करोड़ की लागत से बनेगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
प्रधानमंत्री मोदी हुबली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत करीब 520 करोड़ रुपये है. प्रधानमंत्री मोदी जयदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखेंगे. अस्पताल को लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा.
जल आपूर्ति की सुविधा के लिए रखी जाएगी आधारशिला
क्षेत्र में जल आपूर्ति को और बढ़ाने के लिए पीएम मोदी धारवाड़ बहु ग्राम जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखेंगे. इसे 1,040 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली तुप्पारीहल्ला बाढ़ क्षति नियंत्रण परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे.
ये भी देखें