scorecardresearch
 

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीमार मां से अस्पताल में की मुलाकात, डॉक्टरों ने स्थिर बताई हीरा बा की हालत

पीएम मोदी की मां हीरा बा को तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीएम मोदी अपनी मां को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने डॉक्टरों से उनका हाल जाना. अस्पताल में वह करीब डेढ़ घंटे तक रहे. हीरा बा जून में ही 100 साल की हुई हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी की मां हीरा बा की तबीयत बिगड़ी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी की मां हीरा बा की तबीयत बिगड़ी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि उनकी हालत स्थिर है. पीएम नरेंद्र मोदी बीमार मां से मिलने दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे. यहां डॉक्टरों से उनका हाल जाना. यहां वह करीब डेढ़ घंटा रहे. अब वह अस्पताल से निकल चुके हैं. वह दिल्ली लौट रहे हैं. पीएम से पहले गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल हीरा बा का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक हीरा बा की सहेत में सुधार हो रहा है.

Advertisement

पीएम मोदी की मां हीरा बा की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ और कफ की शिकायत के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीएम के अलावा उनके परिवार के सभी लोग अस्पताल में मौजूद हैं.

वहीं प्रशासन ने अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. अस्पताल में पीएम के अलावा उनके सभी भाई और उनका परिवार भी मौजूद है.

शाम 4 बजे मां से मिलने अस्पताल पहुंचे मोदी

हीरा बा की हालत स्थिर- अस्पताल

यूएन मेहता अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि पीएम मोदी की मां को यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अहमदाबाद में भर्ती किया गया है. उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन करवा चुके हैं. हालांकि अभी तक रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया गया है. बहरहाल शाम छह बजे दूसरा हेल्थ बुलेटिन सामने आएगा.

Advertisement

वाराणसी में लोगों ने पूजा-पाठ की

देशभर में पीएम मोदी की मां के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. वहीं वाराणसी में लोगों ने हवन यज्ञ किया और मंत्रोच्चारण के साथ हीरा बा की लंबी उम्र और स्वस्थ होने की कामना की.

 
 

100 साल की हैं हीरा बा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा जून में ही 100 साल की हुई हैं. हीरा बा के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी गांधीनगर में उनसे मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मां हीरा बा का आशीर्वाद लिया था और उनकी पूजा-अर्चना भी की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के पैर पखारे और गिफ्ट में शॉल दी थी.

पीएम के भाई का हुआ था एक्सीडेंट

पीएम नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की कार का एक दिन पहले 27 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था. प्रह्लाद जब परिवार के साथ मैसूर से बांदीपुरा की तरफ जा रहे थे, तक उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में उन्हें मामूली चोटें आईं. एक्सीडेंट के बाद परिवार को मैसूर के JSS अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था.

 

Advertisement
Advertisement