scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने स्वीकार किया शेर बहादुर देउबा का निमंत्रण, अगले महीने जा सकते हैं नेपाल

नेपाल के विदेश मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो भारतीय प्रधानमंत्री का नेपाल दौरा विवाह पंचमी के आसपास होने की उम्मीद है. विवाह पंचमी 8 दिसंबर को पड़ रही है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटोः पीआईबी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटोः पीआईबी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लुम्बिनी भी जा सकते हैं पीएम मोदी
  • चौथी बार नेपाल जाएंगे नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की ग्लास्गो में मुलाकात हुई. पीएम मोदी और उनके नेपाली समकक्ष की ये पहली मुलाकात थी. शेर बहादुर देउबा ने पीएम मोदी को नेपाल आने का न्योता दिया. ग्लास्गो में द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान नेपाली प्रधानमंत्री की ओर से दिया गया निमंत्रण पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है.

Advertisement

नेपाल के विदेश मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो भारतीय प्रधानमंत्री का नेपाल दौरा विवाह पंचमी के आसपास होने की उम्मीद है. विवाह पंचमी 8 दिसंबर को पड़ रही है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये चौथा नेपाल दौरा होगा. गौरतलब है कि भारत सरकार की ओर से बनवाए गए जयनगर-जनकपुरधाम रेल परिचालन की शुरुआत दोनों देशों के प्रधानमंत्री की ओर से किए जाने की तैयारी है. हाल ही में भारत और नेपाल के बीच पहले यात्री रेल परिचालन को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर भी हो चुका है.

साथ ही बिहार के रक्सौल से लेकर नेपाल की राजधानी काठमांडू तक की रेल लाइन निर्माण करने की घोषणा भी भारत की ओर से की जा चुकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस नेपाल दौरे के दौरान रक्सौल-काठमांडू रेल लाइन का शिलान्यास हो सकता है. मोदी अपने पहले दौरे में पशुपतिनाथ का दर्शन किया था.

Advertisement

पीएम मोदी अपने दूसरे नेपाल दौरे के दौरान मुक्तिनाथ की यात्रा पर भी गए थे. पीएम के तीसरे नेपाल दौरे की शुरुआत जनकपुरधाम से हुई थी.अब पीएम मोदी के चौथे नेपाल दौरे की शुरुआत लुम्बिनी भ्रमण से होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का बुद्धिस्ट सर्किट को टूरिज्म हब बनाने पर हमेशा ही जोर रहा है. हाल ही में पीएम मोदी ने कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करते हुए भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी और कपिलवस्तु का भी जिक्र किया था.

 

Advertisement
Advertisement