scorecardresearch
 

कर्नाटक के दावणगेरे में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो, बोले- कांग्रेस अध्यक्ष के गढ़ में बीजेपी का डंका बज गया

पीएम मोदी ने कर्नाटक दावणगेरे में रोड शो किया. रोड शो में पीएम के साथ कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस येदयुरप्पा मौजूद रहे. पीएम के रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. जिनका पीएम मोदी ने अभिवादन किया. पीएम मोदी खुली जीप में मंच तक पहुंचे. यहां वह लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का समापन किया.

Advertisement
X
कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी
कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी

विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक को कई सौगात दी. शनिवार को कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी ने चिक्कबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (SMSIMSR) और 'श्री सत्य साईं राजेश्वरी मेमोरियल ब्लॉक का उद्घाटन किया. साथ ही 4,249 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई 13.71 किमी व्हाइटफ़ील्ड (काडुगोडी)-टू-कृष्णराजपुरम मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन किया. जिसमें 12 स्टेशन हैं. 

Advertisement

इसके बाद पीएम मोदी ने कर्नाटक दावणगेरे में रोड शो किया. रोड शो में पीएम के साथ कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस येदयुरप्पा मौजूद रहे. पीएम के रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. जिनका पीएम मोदी ने अभिवादन किया. पीएम मोदी खुली जीप में मंच तक पहुंचे. यहां वह लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का समापन किया.

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें-

ये विजय संकल्प रैली ऐसी लग रही है जैसे विजय महोत्सव मनाने की रैली है. आज विजय संकल्प रैली हो रही है, उसी समय हमारे कर्नाटक में जो कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कर्मभूमि है, आज वहां मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव था. वहां बीजेपी के मेयर-डिप्टी मेयर जीत गए. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के गढ़ में बीजेपी का डंका बज गया. ये साफ दिखा रहा है कि डबल इंजन सरकार की वापसी का संकेत कर्नाटक ने दे दिया है.

Advertisement

- ये विकसित कर्नाटक के लिए डबल इंजन की सरकार को आप सबका आशिर्वाद है. कर्नाटक बीजेपी की चार महासंकल्प यात्राओं का आज यहां संगम हो रहा है. कहा जाता है जब कोई यात्रा करता है तो उसका दर्शन करके पुण्य मिलता है, आज इन यात्राओं का दर्शन करके मुझे भी पुण्य मिल रहा है. इन यात्राओं में जो समर्थन मिला है, ये अद्भूत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी शुरू होती है. आने वाले तीन महीने कड़ी मेहनत करके हर बूथ पर उत्साह पहुंचाना है. 

- मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने का आनंद ले रहे हैं. जो अपने कार्यकर्ता का सम्मान नहीं करते, वो जनता-जनार्दन का सम्मान क्या करेंगे. मुझे गर्व है कि भाजपा में कोई बड़ा या छोटा नहीं है. हम सभी कार्यकर्ता बराबर हैं.

हमारा देश सालों से गंदी राजनीति का शिकार रहा है. यह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के अलावा और कुछ नहीं था. बीते वर्षों में भाजपा ने गंदी राजनीति को बदला है. भाजपा ने राजनीति को पॉलिटिक्स ऑफ परसेप्शन को पॉलिटिक्स ऑफ पर्फोर्मेंस में बदला है.  हमने कर्नाटक में कई योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. ये दिन रात काम करने वाली डबल इंजन की सरकार है.

भाजपा कर्नाटक को विकसित भारत का ड्राइविंग फोर्स बनाना चाहती है. जबकि कांग्रेस कर्नाटक को नेताओं की तिजोरियां भरने वाले ATM के रूप में देखती है.

Advertisement

कर्नाटक भाजपा का हर कार्यकर्ता, मेरे लिए मेरा एक मजबूत साथी है. यहां का हर कार्यकर्ता मेरा परम मित्र है, मेरा सहोदर है.

- कांग्रेस वाले कहते हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन कांग्रेस वालों को पता नहीं कि कर्नाटक के लोगों ने संकल्प ले लिया है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा. देश की जनता का कर्नाटक की जनता का कमल के खिलने में ही विश्वास है. कमल में समृद्धि का, संपन्नता का, निवेश का, आगे बढ़ने का एक जबरदस्त विश्वास है. दुनिया आज भारत की तरफ देख रही है और भारत हमारे कर्नाटक की तरफ देख रहा है.

कर्नाटक में वैश्विक निवेश का आकर्षित करने वाले बेंगलुरु जैसे हब बने, यही हमारा विजन है. इसलिए कोरोना काल में भी विदेशी निवेश के मामले में हमारा कर्नाटक अग्रणी रहा है.

कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित करते हुए पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि क्या मैं मोदी जी को बता सकता हूं कि बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी? मुझे आपका 2 महीने का समय चाहिए. हर घर जाओ. मोदी और राज्य सरकार के काम के बारे में बात करें. लोगों का दिल जीतो. तभी हम जीत सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष जिसके पास सीट नहीं थी. सहमत हो गया है कि वह हार जाएगा. कांग्रेस अब वादे कर रही हैं. आप (कांग्रेस) 70 साल से क्या कर रहे हैं? कांग्रेस सिर्फ वादे कर रही है लेकिन हम पहले से ही वह काम कर रहे हैं. 

Advertisement

वहीं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि बीजेपी ही एक बार फिर सरकार बनाएगी और सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल करेगी. 

Advertisement
Advertisement