गांधीनगर में मां हीराबेन से मिलने पहुंचे PM मोदी, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. शनिवार को वे गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिलने उनके घर पहुंचे और उनका हालचाल लिया. इससे पहले 18 जून को पीएम मोदी का मां हीरा बेन का 100वां जन्मदिन मनाया गया था. मोदी ने करीब 30 मिनट मां के साथ गुजारे थे.
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां के 100वें जन्मदिन पर मुलाकात की थी.
- गांधीनगर,
- 27 अगस्त 2022,
- (अपडेटेड 27 अगस्त 2022, 8:34 PM IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. शनिवार को वे गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिलने उनके घर पहुंचे और उनका हालचाल लिया. इससे पहले पीएम 18 जून को मां हीराबेन के जन्मदिन पर मिलने पहुंचे थे और आशीर्वाद लिया था.
बता दें कि 18 जून को पीएम मोदी का मां हीराबेन का 100वां जन्मदिन मनाया गया था. मोदी ने करीब 30 मिनट मां के साथ गुजारे थे. इस दौरान उन्होंने मां के चरण धोए और मिठाई खिलाई थी. उसके बाद मां का आशीर्वाद लिया था.
बता दें कि इससे पहले कोरोना महामारी के कारण पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन से दो साल तक नहीं मिल पाए थे. पीएम मोदी की मां हीराबेन गांधीनगर के बाहरी इलाके रायसन में अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर में रहती हैं. पीएम मोदी ने मां के जन्मदिन पर उनके साथ भोजन भी किया था. उन्होंने खिचड़ी खाई थी.
आज जब प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिलने पहुंचे तो इलाके के कई लोग उनके घर के बाहर जमा हो गए. ये लोग पीएम मोदी को देखने पहुंचे थे.
पीएम मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने पहले दिन साबरमती नदी पर फुट ओवरब्रिज 'अटल ब्रिज' का उद्धाटन किया है. इसके साथ ही गुजरात राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की नई बिल्डिंग का लोकार्पण किया है. रविवार को पीएम मोदी कच्छ के अंजार कस्बे में वीर बालक स्मारक का भी अनावरण करेंगे.