scorecardresearch
 

रेप केस में LJP सांसद प्रिंस पर FIR, पीड़िता ने चिराग पर भी लगाए ये आरोप

चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज पर रेप का आरोप लगा है और दिल्ली में केस दर्ज हो गया है. पीड़िता ने चिराग पर सबूत मिटाने की कोशिश का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
प्रिंस राज (फाइल फोटो)
प्रिंस राज (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रिंस राज के खिलाफ रेप केस दर्ज हुआ है
  • FIR में चिराग पासवान का भी नाम है

चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज पर रेप के आरोप लगने के बाद दिल्ली में FIR दर्ज हो गई है. मामले में शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता ने आजतक से बातचीत में दोहराया कि प्रिंस राज ने उनका रेप किया, वहीं चिराग पासवान ने सबूत मिटाने की कोशिश की. लड़की ने दावा किया कि प्रिंस ने उनका वीडियो भी बनाया था, जिसको डिलीट करने के लिए उन्होंने काफी विनती भी की लेकिन प्रिंस ने उल्टा उन्हें धमकी दी.

Advertisement

बातचीत में पीड़ित लड़की ने कहा, 'प्रिंस राज ने मेरा रेप किया, चिराग भैया ने सबूत मिटाने की कोशिश की, खुद ही तय कर लिया कि मैं ब्लैकमेलर हूं और उल्टा मुझपर ही आरोप लगा दिए.'

प्रिंस राज ने मेरा वीडियो बनाया - पीड़ित लड़की

रेप का आरोप लगाने वाली पीड़ित लड़की ने आगे कहा, 'प्रिंस राज ने मेरा वीडियो भी बना लिया था. मैं पांव पकड़ कर रोती रही लेकिन प्रिंस राज ने कहा अगर मैंने कुछ कहा तो वह वीडियो लीक कर देगा. फिर चिराग पासवान ने मुझे ब्लैकमेलर कहते हुए मेरा नाम लिखा हुआ लेटर सोशल मीडिया पर डाल दिया.'

पीड़ित लड़की ने आगे कहा कि चिराग और प्रिंस राज ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, फिर दोनों ये जानने के लिए भी आए थे कि पीड़ित के पास क्या सबूत हैं. दोनों ने कथित तौर पर धमकी देते हुए कहा था, 'तुम कुछ साबित नहीं कर पाओगी.'

Advertisement

'पुलिस ने मेरी नहीं सुनी, तब कोर्ट गई'

प्रिंस पर आरोप लगाने वाली लड़की ने आगे कहा कि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी, इसलिए उनको अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा. जिसके बाद अदालत ने जांच के आदेश दिए. लड़की ने कहा, 'मुझे कानून पर भरोसा है कि वहां से उन्हें न्याय मिलेगा.'

केस दर्ज होने पर पीड़िता की वकील सुदेश कुमारी ने बताया है कि कोर्ट ने पुलिस को 156/3 के तहत केस दर्ज करके जांच के आदेश दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रिंस राज ने रेप किया था और चिराग ने पीड़िता की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई थी. इसमें 120B धारा भी लगी है, जिसका मतलब आपराधिक साजिश होता है.

लोजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले - गलती की होगी तो सजा मिलेगी

लोजपा सांसद प्रिंस राज के ऊपर केस मामले पर चिराग गुट के लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने से अब सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. FIR में चिराग के नाम पर सवाल पूछा गया तो राजू तिवारी ने कहा कि उसमें सिर्फ यह लिखा है कि लड़की ने चिराग पासवान के पास मदद की गुहार लगाई थी, जिसपर चिराग ने साफ किया था कि यह उन लोगों (पीड़िता और प्रिंस) के बीच का मामला है. राजू तिवारी ने कहा कि चिराग पासवान ने खुद भी पीड़िता को कानून की मदद लेने को कहा था. 

Advertisement

राजू तिवारी ने आगे कहा, 'भारत में संविधान है और कानून है, कानून के तहत पुलिस काम करेगी और अगर प्रिंस ने गलती की होगी तो उनको सजा मिलेगी और नहीं की होगी तो नहीं मिलेगी.'

 

Advertisement
Advertisement