scorecardresearch
 

India Today Defence Summit: भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रहीं प्राइवेट कंपनियां- रक्षा उत्पादन सचिव

क्या भारत का रक्षा क्षेत्र आयात को कम कर सकता है और भारत अधिक आत्मनिर्भर हो सकता है. इंडिया टुडे डिफेंस समिट में बात करते हुए विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया टुडे समिट में आत्मनिर्भर भारत पर विशेषज्ञों ने रखी अपनी राय
  • रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरे पर निर्भर नहीं रह सकते
  • DRDO ने 1000 से अधिक टेक्नोलॉजी बनाई हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत को 'आत्मनिर्भर' बनाने पर जोर दिया और इसके लिए एक व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कई घोषणाएं कीं. आत्मनिर्भर भारत में डिफेंस सिस्टम का सबसे बड़ा योगदान है, भारत अब रक्षा क्षेत्र में बाहर से मदद लेने की जगह खुद एक्सपोर्ट करने की तरफ कदम बढ़ा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत का रक्षा क्षेत्र आयात को कम कर सकता है और भारत अधिक आत्मनिर्भर हो सकता है. इंडिया टुडे डिफेंस समिट में बात करते हुए विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे.

Advertisement

इसपर अपने विचार रखते हुए रक्षा मंत्रालय के सचिव (रक्षा उत्पादन) राज कुमार ने कहा कि ये साल हम सभी के लिए काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. कोरोना ने एक चीज हमें सिखाई है वो ये कि आत्मनिर्भर बनना कितना जरूरी है.  उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमें सिखाया कि हम अपनी रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरे पर निर्भर नहीं रह सकते हैं बल्कि, हमें खुद इन्हें पूरा करना होगा.

प्राइवेट सेक्टर कर रहा अच्छा काम 
राज कुमार ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर देश को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत ही बढ़िया काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में DRDO ने 1000 से अधिक टेक्नोलॉजी बनाई हैं. हम डीआरडीओ के साथ-साथ बाकी भारतीय कंपनियों को भी इसमें शामिल करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक कैपिटल के लिए एक अलग से बजट बनाया जाए. उन्होंने आगे कहा कि ये सब हमें आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने में मदद करेगा.

Advertisement

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के सीएमडी ने कहा कि भारत अब दूसरे देशों को डिफेंस उपकरण मुहैया करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वियतनाम, श्रीलंका, अमेरिका और सिंगापुर सहित कई देशों को हमने उपकरण दिए हैं और भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर हम आने वाले पांच सालों में और भी बेहतर कर सकते हैं.

सोलर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सत्यनारायण नुवाल ने कहा कि भारत कंपनियों को इस अगले पांच सालों में रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए धैर्य के साथ  करना होगा.

 

Advertisement
Advertisement