उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते दिनों जिस युवती का रेप हुआ, उसने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दलित युवती की जान चली गई. इस घटना के बाद अब विपक्ष की ओर से मोदी सरकार और योगी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मसले को उठाते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज भी कसा.
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश की सांसद, जो महिला और बाल विकास कल्याण मंत्री भी हैं, उनकी चुप्पी चिंताजनक है. उम्मीद है उनको खबर की जानकारी मिल गई होगी और उन्होंने सख़्त कार्यवाही का आदेश भी जारी कर दिया होगा.
उत्तर प्रदेश की सांसद, जो महिला और बाल विकास कल्याण मंत्री भी हैं, उनकी चुप्पी चिंताजनक है।
उम्मीद है उनको ख़बर की जानकारी मिल गयी होगी और उन्होंने सख़्त कार्यवाही का आदेश भी issue कर दीया होगा। https://t.co/GBtU2Uf3QR
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) September 29, 2020
प्रियंका ने लिखा कि दर्दनाक! हैवानियत की हदों को पार करने वाली ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सभी आरोपियों को सख़्त सज़ा मिले, यह सरकार से मांग है. बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर प्रियंका चतुर्वेदी और स्मृति ईरानी के बीच आर-पार की जंग हो चुकी है.
शिवसेना नेता ने इसी के साथ केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले पर भी तंज कसा. प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद, कल एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स लेकर, आज राज्यपाल से मिलेंगे.. कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस के बारे में आपत्तिजनक बयानबाज़ी करने वाली महिला की लड़ाई में आगे आए थे, उम्मीद है इस 19 साल की बिटिया के बारे में भी कुछ करेंगे.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने हाथरस कांड को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस नेता ने कहा कि पुलिस ने आठ दिनों तक गैंगरेप पर कोई केस दर्ज नहीं किया. जब मीडिया में बात सामने आई तो पुलिस एक्शन में आई. योगी सरकार इस मामले को फेक न्यूज बताकर टालती रही. कांग्रेस ने पूछा कि इन दोषियों पर NSA क्यों नहीं लगाया गया.
गौरतलब है कि हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की घटना हुई थी. गैंगरेप के बाद उसके उपर जानलेवा हमला किया गया था. इसके बाद उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया था.