scorecardresearch
 

'मुझे खुशी है अमित शाह ने...', वायनाड त्रासदी को गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित किए जाने पर बोलीं प्रियंका

प्रियंका गांधी ने वायनाड त्रासदी को प्राकृतिक आपदा घोषित किए जाने के फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, मुझे खुशी है कि गृह मंत्री अमित शाह ने वायनाड त्रासदी को गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित करने का निर्णय लिया गया है. इससे पुनर्वास की आवश्यकता वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी और निश्चित रूप से ये सही दिशा में उठाया गया एक कदम है.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी. (फोटो- पीटीआई)
प्रियंका गांधी. (फोटो- पीटीआई)

केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने गृह मंत्रालय द्वारा वायनाड त्रासदी को गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित किए जाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से वहां लोगों को पुनर्वास में काफी मदद मिलेगी.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने गृह मंत्रालय के फैसला का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, मुझे खुशी है कि गृह मंत्री अमित शाह ने वायनाड त्रासदी को गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित करने का निर्णय लिया गया है. इससे पुनर्वास की आवश्यकता वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी और निश्चित रूप से ये सही दिशा में उठाया गया एक कदम है.

उन्होंने ये भी लिखा, यदि इसके लिए पर्याप्त धनराशि भी जल्द-से-जल्द आवंटित की जा सके तो हम सभी आभारी होंगे.

गृह मंत्री से की थी मुलाकात

इस महीने की शुरुआत में वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी के नेतृत्व में केरल के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और भूस्खलन प्रभावित लोगों के लिए केंद्र से सहायता मांगी. उन्होंने अमित शाह से राजनीति से ऊपर उठकर राहत प्रदान करने आग्रह किया था.

Advertisement

कांग्रेस सांसद ने कहा कि वायनाड में भूस्खलन प्रभावित लोग हैं, जिनके पास कोई सहायता प्रणाली नहीं बची है. अगर केंद्र ऐसी परिस्थितियों में कदम नहीं उठा सकता है तो यह पूरे देश और खासकर पीड़ितों के लिए बहुत बुरा संदेश देता है.

प्रियंका ने कहा कि परिवार, घर, व्यवसाय, स्कूल, सब कुछ बह गया है, ऐसे में अगर केंद्र सरकार कुछ नहीं करती है तो हम क्या कर सकते हैं? इसलिए हमने उनसे (केंद्र) अपील की है कि राजनीति को किनारे रखकर मानवीय दृष्टिकोण से वहां के लोगों की मदद की जानी चाहिए.

29 जुलाई को हुआ था लैंडस्लाइड

आपको बता दें कि 29 जुलाई की रात को वायनाड में भूस्खलन हुआ था, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया. भूस्खलन की वजह से चार गांव मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा पूरी तरह से तबाह हो गए थे. हादसे के बाद कांग्रेस नेता और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने एक अगस्त को वायनाड का दौरा किया था, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement