scorecardresearch
 

'राजीव गांधी को याद कर रो पड़ी थीं प्रियंका, पिता की हत्या को लेकर पूछे थे ये सवाल,' रिहाई के बाद बोलीं नलिनी श्रीहरन

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी श्रीहरन और अन्य दोषियों को करीब 30 साल तक जेल में सजा काटने के बाद शनिवार शाम तमिलनाडु की जेलों से रिहा कर दिया गया है. वी श्रीहरन उर्फ ​​मुरुगन की पत्नी नलिनी (55 साल) ने शनिवार को वेल्लोर की महिला जेल पहुंचकर रिहाई की कागजी कार्रवाई पूरी की.

Advertisement
X
राजीव गांधी हत्याकांड में जेल से रिहा हुई नलिनी श्रीहरन. (फोटो- पीटीआई)
राजीव गांधी हत्याकांड में जेल से रिहा हुई नलिनी श्रीहरन. (फोटो- पीटीआई)

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में सजा से बरी होने के बाद नलिनी श्रीहरन ने पत्रकारों से बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. नलिनी ने एक दशक पहले प्रियंका गांधी से जेल में हुई मुलाकात का जिक्र किया है. नलिनी ने बताया कि प्रियंका गांधी ने 2008 में उनसे वेल्लोर की सेंट्रल जेल में आकर मुलाकात की थी और अपने पिता राजीव गांधी की हत्या के बारे में पूछा था. इतना ही नहीं, मैं जो कुछ भी जानती थी, सारी जानकारी प्रियंका के साथ शेयर की थी.

Advertisement

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी श्रीहरन और अन्य दोषियों को करीब 30 साल तक जेल में सजा काटने के बाद शनिवार शाम तमिलनाडु की जेलों से रिहा कर दिया गया है. वी श्रीहरन उर्फ ​​मुरुगन की पत्नी नलिनी (55 साल) ने शनिवार को वेल्लोर की महिला जेल पहुंचकर रिहाई की कागजी कार्रवाई पूरी की. नलिनी का कहना था कि वह निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पति जहां भी जाएंगे, मैं वहीं जाऊंगी. 

पिता की हत्या के बारे में जानना चाहती थीं प्रियंका

नलिनी श्रीहरन ने रविवार को बताया कि वेल्लोर जेल में मुलाकात के वक्त प्रियंका गांधी अपने पिता राजीव गांधी को यादकर भावुक हो गईं थीं और उनके सामने ही रो पड़ी थीं. नलिनी का कहना था कि प्रियंका अपने पिता की हत्या के बारे में जानना चाहती थी. उन्होंने सवाल पूछे थे. हालांकि, मैं जो कुछ भी जानती थी, वह सब कुछ बता दिया था.

Advertisement

बातचीत के बारे में नहीं बता सकती

नलिनी से मुलाकात में बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूरी जानकारी शेयर करने से इंकार कर दिया. नलिनी का कहना था कि उस मुलाकात में और क्या बातें हुईं, इसका खुलासा नहीं किया जा सकता. ये प्रियंका के अपने निजी विचार हैं. इससे पहले शनिवार को नलिनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था- गांधी परिवार के लिए उन्हें बहुत दुःख है. उनसे गांधी परिवार से मुलाकात करने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ओहह गॉड, प्लीज नो.

गांधी परिवार से मिलने का प्लान नहीं

उन्होंने कहा- मेरी गांधी परिवार में किसी से मिलने की योजना नहीं है. मुझे नहीं लगता कि मैं गांधी परिवार में किसी से मिलूंगी. मैं राज्य और केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं. नलिनी ने पहली प्रतिक्रिया में कहा- 'क्या आपको लगता है कि मैंने पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की है? मेरे खिलाफ हत्या के 17 केस दर्ज किए गए हैं.' उन्होंने कहा कि 32 साल बाद भी मैं खुश नहीं हूं. मेरे पति जब 20 साल के थे, तब उन्हें जेल भेज दिया गया था और अब मैंने जेल से बाहर कदम रखा है. उन्होंने आगे कहा- मैं मैडम जयललिता की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने सबसे पहले पहल की थी और मैं EPS की भी शुक्रगुजार हूं.

Advertisement

सबसे ज्यादा समय तक जेल में रही नलिनी 

बता दें नलिनी देश में सबसे लंबे समय तक जेल में रहने वाली महिला कैदी हैं. उन्हें 1991 में 24 साल की उम्र में गिरफ्तार किया गया था. नलिनी श्रीहरन इस समय अपनी मां की देखभाल के लिए दिसंबर 2021 से ही पैरोल पर थी. नलिनी के पति श्रीहरन की रिहाई भी कल हुई है. नलिनी जब प्रतिबंधित लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के सदस्य मुरुगन से मिलीं तो वह एक निजी फर्म में स्टेनोग्राफर थीं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई, 1991 की रात तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनावी रैली में धनु नाम की महिला आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के 6 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement