scorecardresearch
 

'वायनाड त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित न करके राजनीति कर रही बीजेपी', प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने X पर एक पोस्ट में कहा कि वायनाड में भूस्खलन से हुई तबाही के बावजूद, भाजपा सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से इनकार कर रही है, जिससे जरूरतमंद लोगों को आवश्यक राहत देने से इनकार किया जा रहा है, यह केवल लापरवाही नहीं है, यह उन लोगों के साथ अन्याय है, जिन्होंने अकल्पनीय नुकसान झेला है. वायनाड के लोग इससे बेहतर के हकदार हैं.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा
प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा

कांग्रेस महासचिव और वायनाड से उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर वायनाड में भूस्खलन से हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित न करके राजनीति करने और पीड़ितों को सहायता देने से इनकार करने का आरोप लगाया.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने X पर एक पोस्ट में कहा कि वायनाड में भूस्खलन से हुई तबाही के बावजूद, भाजपा सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से इनकार कर रही है, जिससे जरूरतमंद लोगों को आवश्यक राहत देने से इनकार किया जा रहा है, यह केवल लापरवाही नहीं है, यह उन लोगों के साथ अन्याय है, जिन्होंने अकल्पनीय नुकसान झेला है. वायनाड के लोग इससे बेहतर के हकदार हैं. 

प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रासदी के समय वायनाड का दौरा किया था और उन्होंने तबाही के असर को प्रत्यक्ष रूप से देखा, फिर भी उनकी सरकार राजनीति कर रही है और महत्वपूर्ण सहायता रोक रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ भी ऐसा ही किया गया, जब वे बहुत संकट में थे. 

प्रियंका ने दावा किया कि पहले इस तरह की त्रासदियों का ऐसे राजनीतिकरण नहीं किया गया. राजनीतिक कारणों से ऐसी आपदाओं के पीड़ितों को अलग-थलग करना और उन्हें सहायता न देना पूरी तरह से अस्वीकार्य है. 

Advertisement

बता दें कि केंद्र ने केरल सरकार को सूचित किया है कि इस साल जुलाई में वायनाड में हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ को "राष्ट्रीय आपदा" घोषित नहीं किया जा सकता. इस प्राकृतिक आपदा में 200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों घर तबाह हो गए थे. राज्य सरकार मांग कर रही है कि इसे "राष्ट्रीय आपदा" घोषित किया जाए तथा पुनर्वास के लिए सहायता भी प्रदान की जाए.

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने 10 नवंबर को लिखे पत्र में कहा कि SDRF-NDRF के मौजूदा दिशा-निर्देशों के तहत किसी भी आपदा को 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करने का कोई प्रावधान नहीं है. अगस्त में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर वायनाड में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का अनुरोध किया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement