नये कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में में किसानों का आंदोलन जारी है. दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि किसानों को डराने के लिए बीजेपी कितने भी प्रयास कर ले, वे नाकाम रहेंगे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर बीजेपी किसानों को डराने की चाहे कितनी कोशिश कर लें, वे नाकाम रहेंगे. वे भूल गए हैं कि किसान अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. किसान खेती बचाने निकले हैं. उनके संघर्ष को दबा नहीं पाओगे. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घोषणा की थी कि पार्टी हर राज्य मुख्यालय पर 15 जनवरी को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाएगी और और किसानों के समर्थन में एक जनआंदोलन शुरू करेगी, साथ नए कानूनों को रद्द करने की सरकार से गुहार भी लगाएगी. सोनिया गांधी के इस आहवान के बाद कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन भी किया, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा.