हाथरस गैंगरेप मामले पर कांग्रेस की ओर से आक्रामक रवैया जारी है. गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पैदल मार्च किया. अब शुक्रवार को दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल होंगी.
इस प्रार्थना सभा का आयोजन दिल्ली महिला कांग्रेस की ओर से करवाया जा रहा है. जहां पर हाथरस की निर्भया के लिए एक बार न्याय की अपील की जाएगी. दिल्ली कांग्रेस की ओर से इससे पहले भी राजधानी में इस मसले पर प्रदर्शन किया गया था.
हाथरस की बेटी के लिये प्रार्थना सभा
— Delhi Pradesh Mahila Congress (@DelhiPMC) October 2, 2020
🕗आज दोपहर 3 बजे से
वाल्मीकि मंदिर, पंचकुइयां रोड, दिल्ली #JusticeForHathrasVictim pic.twitter.com/TyrSKcpYHb
आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से हाथरस के मसले पर आक्रामक रुख अपनाया जा रहा है. गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दिल्ली से हाथरस के लिए मार्च निकालना चाहा, लेकिन नोएडा के पास ही उन्हें रोक लिया गया. नोएडा पुलिस ने दोनों नेताओं को गिरफ्तार किया और एफआईआर भी दर्ज कर ली.
इसके अलावा प्रियंका गांधी की ओर से लगातार ट्वीट के जरिए यूपी सरकार पर सवाल दागे जा रहे हैं और यूपी सीएम का इस्तीफा मांगा जा रहा है.
गौरतलब है कि हाथरस में 14 सितंबर को दलित युवती के साथ गैंगरेप हुआ, उसके बाद इलाज के लिए जब दिल्ली लाया गया तो उसकी मौत हो गई. मौत के बाद यूपी पुलिस ने परिवार की मंजूरी के बिना जबरन आधी रात में पीड़िता का शव जला दिया, जिसपर विवाद हुआ.