पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज रविवार को पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें नारी शक्ति का बेहतरीन उदाहरण बताते हुए श्रद्धांजलि दी तो प्रियंका गांधी वाड्रा ने दादी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें याद किया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इंदिरा गांधी के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, 'आपका जीवन साहस, निडरता और देशप्रेम का संदेश है. आपका जीवन आदर्शों की राह पर चलते हुए न्याय के लिए लड़ते रहने का संदेश है.'
आपका जीवन साहस, निडरता और देशप्रेम का संदेश है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 31, 2021
आपका जीवन आदर्शों की राह पर चलते हुए न्याय के लिए लड़ते रहने का संदेश है। #IndiraGandhi#लड़की_हूँ_लड़_सकती_हूँ pic.twitter.com/qbI414t7Li
इससे पहले राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को नारी शक्ति का बेहतरीन उदाहरण बताते हुए श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इंदिरा गांधी की समाधि 'शक्ति स्थल' पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
इसे भी क्लिक करें --- गुजरातः एक और नाम में बदलाव की तैयारी, गांधीनगर में इंदिरा गांधी भवन तोड़कर बनाया जाएगा नरेंद्र मोदी संस्थान
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं. उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है. नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि.'
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस की ओर से भी ट्वीट करके पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस ने लिखा, 'उन्होंने ताकत का प्रतिनिधित्व किया. वह बलिदान का प्रतीक हैं. उन्होंने सेवा का प्रतिनिधित्व किया. भारत की लौह महिला, हमारी पहली महिला प्रधानमंत्री, सच्ची भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन.'
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'जब भी भारत की संप्रभुता को खतरा हुआ, इंदिरा गांधी निडर होकर खड़ी रहीं. वह एक राजनेता, राजनयिक, पर्यावरणविद् थीं और एक मां की तरह भारत का पालन-पोषण करती थीं. पुण्यतिथि पर उनकी उपलब्धियों को याद करता हूं.'