scorecardresearch
 

'प्रियंका आपकी सबसे अच्छी सांसद साबित होंगी, मैं भाग्यशाली की वह मेरी बहन है', वायनाड में बोले राहुल गांधी

वायनाड में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि वह क्षेत्र में रोजगार की कमी के मुद्दे को हल करेंगी और वायनाड में नई सड़कें बनाई जाएंगी. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने रास्ता दिखाया है. उन्होंने संसद में आपके मुद्दे उठाए हैं. लेकिन मुद्दा यह है कि सरकारें लोगों के लिए सरकार के रूप में काम नहीं कर रही हैं."

Advertisement
X
राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा
राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को केरल के वायनाड में एक जनसभा को संबोधित किया. वायनाड सीट से उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने मनंतवड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केवल वायनाड के लोग ही समझते हैं कि उनके भाई राहुल गांधी सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं.

Advertisement

रविवार को प्रियंका के साथ राहुल गांधी भी लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव लड़ने का फैसला करके राजनीति में कदम रखा है.

नलिनी का भी किया जिक्र

राहुल गांधी ने भी रैली को संबोधित किया और लोगों से कहा कि प्रियंका गांधी उनके लिए "सबसे अच्छी संभावित सांसद" होंगी. उन्होंने कहा, '.मैं भाग्यशाली हूं कि वह मेरी बहन हैं. अब, आप भी भाग्यशाली हैं कि वह मेरी बहन हैं... वह आपकी बहन की तरह, आपकी मां की तरह, आपकी बेटी की तरह होंगी... इसलिए मुझे विश्वास है कि अब आपको सबसे अच्छी सांसद मिल सकती है.'

यह भी पढ़ें: वायनाड में प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार शुरू, महिलाओं और आदिवासियों के मुद्दे प्राथमिकता पर
 
प्रियंका की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'हर जगह आप हिंसा, गुस्सा देखते हैं जिससे लोग मानवता भूल जाते हैं. प्रियंका गांधी उस लड़की से मिलने गईं जो उनके पिता की हत्या के मामले में दोषी थी. प्रियंका ने मुझे बताया कि उसे नलिनी को देखकर बुरा लगा. जिस लड़की को उसके पिता की हत्या में दोषी ठहराया गया था, प्रियंका ने जाकर उससे मुलाकात की और कहा कि वह उसके लिए दुखी है.'

Advertisement

प्रियंका गांधी बोलीं- लोगों के लिए बेहतर की जाएंगी सुविधाएं

वहीं प्रियंका गांधी ने कहा, "जब मेरे भाई के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया, तो यह आप ही थे जिन्होंने समझा कि वह सच्चाई और अधिकार के लिए लड़ रहे थे."  प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए "कड़ी लड़ाई लड़ी", लेकिन सुविधाओं को अभी भी बेहतर बनाने की जरूरत है.

उन्होंने यह भी कहा कि वह क्षेत्र में रोजगार की कमी के मुद्दे को हल करेंगी और वायनाड में नई सड़कें बनाई जाएंगी. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने रास्ता दिखाया है. उन्होंने संसद में आपके मुद्दे उठाए हैं. लेकिन मुद्दा यह है कि सरकारें लोगों के लिए सरकार के रूप में काम नहीं कर रही हैं."

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: प्रियंका गांधी की महाराष्ट्र रैली के पुराने वीडियो को वायनाड का बताकर किया गया शेयर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, "पीएम मोदी की सरकार केवल अपने बेहद अमीर व्यापारियों के लिए काम करती है. उनका उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, बेहतर जीवन स्तर या बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करना नहीं है. उनका एकमात्र उद्देश्य सत्ता में बने रहना है और वे साधन क्या हैं? वे साधन आपको बांट रहे हैं, आपके बीच गुस्सा फैला रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं. वह आपसे ज़मीन और बंदरगाह छीनकर व्यापारियों को दे रहे हैं." 

Live TV

Advertisement
Advertisement