दक्षिण भारत के जाने-माने एक्टर विजय सेतुपति का एक वीडियो उनके फैंस के बीच वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति नेशनल अवॉर्ड लेकर लौट रहे विजय और उनकी टीम के ऊपर हमला करता दिख रहा है. विजय सेतुपति ने बाद में इस मुद्दे को मामूली विवाद बताकर खारिज कर दिया. लेकिन हिंदू समर्थक समूह के नेता अर्जुन संपत ने ट्विटर पर वीडियो का एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा है कि जो कोई भी विजय सेतुपति को लात मारेगा, उसे 1,001 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
हिंदू मक्कल काची के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए ट्वीट में कहा गया, "अर्जुन संपत ने थेवर अय्या का अपमान करने वाले विजय सेतुपति को लात मारने पर 1001 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. इस ट्वीट में लिखा है कि जब तक सेतुपति अपनी गलती की माफी न मांगे तब तक उसे लात मारते रहने पर हर एक लात के लिए 1001 रुपये का इनाम दिया जाएगा. इंडिया टुडे से बात करते हुए, अर्जुन संपत ने इस बात पर सहमति जताई कि उन्होंने ऐसा बयान दिया है. अर्जुन संपत ने कहा कि उन्होंने सेतुपति को लात मारने वाले महा गांधी से बात की. महा गांधी ने बताया कि सेतुपति ने भद्दा व्यंग्य किया था जिसके कारण विवाद हुआ.
महा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए विजय सेतुपति की बधाई देना चाहते थे. लेकिन विजय सेतुपति ने व्यंग्य करते हुए कहा कि यह बिल्कुल भी कोई राष्ट्र नहीं है. विजय सेतुपति ने फिर से व्यंग्यात्मक रूप से उत्तर दिया कि दुनिया में एकमात्र थेवन (भगवान) यीशु हैं. इससे विवाद हुआ. हालांकि, अभिनेता विजय सेतुपति ने इसे एयरपोर्ट पर मामूली विवाद ही बताया है.