scorecardresearch
 

दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार

दिल्ली-मुंबई उड़ान में एक महिला डॉक्टर से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है. आरोप है कि विमान में महिला और प्रोफेसर एक-दूसरे के बगल में बैठे थे, तभी प्रोफेसर ने उनके साथ गंदी हरकत की.

Advertisement
X
दिल्ली से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट में हुई घटना (फाइल फोटो)
दिल्ली से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट में हुई घटना (फाइल फोटो)

इंडिगो फ्लाइट में एक महिला यात्री को कथित तौर पर गलत तरीके से छूने के आरोप में एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट में 24 साल की डॉक्टर ने क्रू मेंबर ने एक पुरुष यात्री पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

आरोपी ही पहचान 47 वर्षीय प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को हुई थी. फ्लाइट ने दिल्ली से सुबह 5:30 बजे उड़ान भरी थी. पीड़िता और आरोपी फ्लाइट में एक-दूसरे के बगल में बैठे थे. उन्होंने बताया कि महिला डॉक्टर ने अपनी शिकायत में कहा कि मुंबई एयरपोर्ट पर विमान से उतरने से कुछ समय पहले आरोपी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ.

इसके बाद दोनों यात्रियों के बीच बहस छिड़ हो गई, जिसके बाद पीड़िता ने विमान के क्र मेंबर को घटना की सूचना दी, जिन्होंने हस्तक्षेप किया. उन्होंने बताया कि फ्लाइट के मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह पुलिस स्टेशन गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement