scorecardresearch
 

Happy Propose Day 2023: रोमांटिक मैसेज से कहें दिल की बात, इस अंदाज में करें प्रपोज़

Happy Propose Day 2023 Wishes: 8 फरवरी को मनाए जाने वाला प्रपोज डे वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है. जो लोग किसी को अपने मन की बात अपनी फीलिंग्स बताना चाहते हैं तो इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अगर आप किसी को प्रपोज करने का सोच रहे हैं तो रोमांटिक अंदाज में खास मैसेज भेज सकते हैं.

Advertisement
X
Happy Valentine Propose Day 2023 (Image Credit: Freepik)
Happy Valentine Propose Day 2023 (Image Credit: Freepik)

Happy Valentine Propose Day 2023 Wishes in Hindi: अगर आप किसी से प्यार का इज़हार करने वाले हैं तो शायद आपको हल्की हिचकिचाहट हो और साथ ही सामने वाले का क्या जवाब होगा उसका डर भी रहता है. ऐसे में नीचे दी गईं कुछ लाइनें भेजकर या पढ़कर प्रपोजल को खास बना सकते है. 

Advertisement

> प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है
सच्चे दिल का साथ मिले तो नसीब भी बदल जाता है
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता है.


> ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं
जब तक है मेरी जिंदगी
हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं.
Happy Propose Day!


> मेरी सारी हसरतें मचल गईं
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
Propose Day wishes 2023!


> फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
हैप्पी प्रपोज डे

 

> उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूं नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है?
Happy Propose Day 2023

Advertisement

 

> दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जबसे तुम्हें मैंने, ए मेरे सनम
दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है
Happy Propose Day 2023

 

> मैं सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूं,
एक तो मेरी मां जिन्होंने मुझे जन्म दिया
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया.
Happy Propose Day Dear!


 

Advertisement
Advertisement